Sep 21, 2024

जयपुर के तीन सबसे पॉश इलाके, राजसी ठाठ-बाट के साथ जीते हैं लोग​

Varsha Kushwaha

राजस्थान की राजधानी जयपुर एक खूबसूरत शहर है।

Credit: iStock/Social-Media

जयपुर सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के लिए जाना जाता है।

Credit: iStock/Social-Media

जयपुर भारत के सबसे अमीर जिलों भी है।

Credit: iStock/Social-Media

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जयपुर के 3 सबसे पॉश इलाके कौन से हैं।

Credit: iStock/Social-Media

इन इलाकों में आपको राजसी ठाठ-बाट की फीलिंग मिलेगी।

Credit: iStock/Social-Media

आइए आपको जयपुर के सबसे पॉश तीन इलाकों के बारे में बताएं -

Credit: iStock/Social-Media

जगतपुरा

जयपुर का सबसे महंगा और सबसे अधिक पॉश इलाका जगतपुरा है। इस स्थान की शहर के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी सबसे अच्छी है। बुनियादी सुविधाओं के साथ यहां अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पताल भी उपलब्ध हैं।

Credit: iStock/Social-Media

कलवार रोड

​जयपुर का दूसरे पॉश एरिया कलवार रोड है। ये सबसे बेहतरीन रिहायशी इलाकों में से एक है। यहां ज्यादातर अमीर लोग रहते हैं। आरामदायक जीवन शैली और सुविधाओं से भरे होने के कारण ये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।​

Credit: iStock/Social-Media

​सिविल लाइंस ​

सिविल लाइंस जयपुर के सबसे अच्छे आवासीय क्षेत्रों में से एक है। ये जयपुर का तीसरा सबसे अधिक पॉश एरिया है। विकसित बुनियादी ढांचे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, व अन्य सुविधाओं के कारण ये स्थान लोगों के बीच लोकप्रिय है।

Credit: iStock/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत 5 सबसे अमीर शहर, जानें नंबर वन पर कौन?