Sep 19, 2024
भारत की काली नदी के हैं 3 नाम, जानें कहां से होता है उद्गम
Maahi Yashodharउत्तराखंड की चार प्रमुख नदियों में से एक काली नदी भी है।
माना जाता है कि काली नदी सरयू नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है।
काली और सरयू नदी पंचमेश्वर में मिलकर सरयू नदी बन जाती हैं।
काली नदी का उद्गम भारत और तिब्बत की सीमा पर स्थित लिपु-लिख दर्रे के कालापानी से होता है।
काली नदी की सहायक नदियां धौली गंगा, चमेलिया, सरयू, लधिया और रामगुन नदी हैं।
काल नदी उत्तराखंड से निकलकर यूपी आकर घाघरा नदी से मिलती है।
काल नदी को कालीगंगा, काली गाड़ और शारदा के नाम से जाना जाता है।
उत्तराखंड में काली नदी के किनारे काली माता का एक मंदिर है, जिनके नाम पर इसका नाम पड़ा है।
काली नदी के संगम पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है।
Thanks For Reading!
Next: मुगा सिल्क साड़ियों के लिए मशहूर है भारत का ये शहर, क्या आप जानते हैं नाम
Find out More