Sep 28, 2024

नोएडा के ये 3 सबसे रईस इलाके, अमीरों की हैं पहली पसंद

Maahi Yashodhar

नोएडा भारत के स्मार्ट शहरों में से एक है।

Credit: istock

आज यह पूरे एनसीआर में सबसे डेवलप शहरों में से एक बन गया है।

Credit: istock

दिल्ली की तुलना में यहां महंगाई कम है, जिस कारण कामकाजी लोग यहां अधिक रहना पसंद करते हैं।

Credit: istock

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि नोएडा के सबसे पॉश इलाके कौन से हैं ?

Credit: istock

अगर नहीं, तो आइए आज जान लीजिए।

Credit: istock

सेक्टर-44

नोएडा के सबसे अमीर इलाकों में सेक्टर 44 है। यहां ग्रेट इंडिया पैलेस, डीएलएफ और वेब जैसे कई शानदार मॉल हैं। इस इलाके के पास में ही बॉटैनिकल गार्डन, मेट्रो स्टेशन भी हैं। यहां कई सारे रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर और कैफे हैं।

Credit: istock

​सेक्टर-47

नोएडा के बेहतरीन इलाकों में सेक्टर 47 भी शामिल है। यहां कई सारे मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक, कैफे, एटीएम और बड़े स्कूल, कॉलेज और कई सारे शॉपिंग सेंटर भी हैं।

Credit: istock

​सेक्टर-55 और 56

नोएडा का सेक्टर 55 और 56 का इलाका यहां पॉश इलाकों में शामिल है। यहां एक से बढ़कर एक एटीएम, रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग कॉम्पेलक्स, अस्पताल और पास में कई बड़े मॉल और मेट्रे स्टेशन हैं।

Credit: istock

नोएडा के बेहतरीन जगहें

नोएडा के अमीर इलाकों की जानकारी magic brick के नए डेटा के आधार पर दी गई है। जिसके अनुसार नोएडा के इन इलाकों में बेहतरीन सुविधाएं है, जो इसे अमीरों की पहली पसंद बनाती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पंजाब के तीन सबसे बड़े मॉल, जानें नाम