Sep 28, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
नोएडा के सबसे अमीर इलाकों में सेक्टर 44 है। यहां ग्रेट इंडिया पैलेस, डीएलएफ और वेब जैसे कई शानदार मॉल हैं। इस इलाके के पास में ही बॉटैनिकल गार्डन, मेट्रो स्टेशन भी हैं। यहां कई सारे रेस्टोरेंट, शॉपिंग सेंटर और कैफे हैं।
Credit: istock
नोएडा के बेहतरीन इलाकों में सेक्टर 47 भी शामिल है। यहां कई सारे मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक, कैफे, एटीएम और बड़े स्कूल, कॉलेज और कई सारे शॉपिंग सेंटर भी हैं।
Credit: istock
नोएडा का सेक्टर 55 और 56 का इलाका यहां पॉश इलाकों में शामिल है। यहां एक से बढ़कर एक एटीएम, रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग कॉम्पेलक्स, अस्पताल और पास में कई बड़े मॉल और मेट्रे स्टेशन हैं।
Credit: istock
नोएडा के अमीर इलाकों की जानकारी magic brick के नए डेटा के आधार पर दी गई है। जिसके अनुसार नोएडा के इन इलाकों में बेहतरीन सुविधाएं है, जो इसे अमीरों की पहली पसंद बनाती हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More