Oct 1, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
ग्रेटर नोएडा के सबसे अमीर इलाकों में परी चौक का नाम सबसे पहले आता है। यह इलाका अपने शानदार कनेक्टिविटी और बेहतर माहौल के लिए जाना जाता है। यहां नोएडा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेसवे और सूरजपुर डासना रोड सड़क मार्क की सुविधाएं हैं। वहीं यहां एक से बढ़कर एक स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और मॉल भी हैं।
Credit: istock
ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज उभरते हुए पॉश इलाकों में से एक है। यहां बेतरीन स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग कॉम्पेलक्स हैं। वहीं यह ग्रेटर नोएडा के सबसे अमीर इलाकों में सबसे अधिक आबादी वाला इलाका भी है।
Credit: istock
ग्रेटर नोएडा के प्रीमियम इलाकों में टेकजोन का नाम भी शामिल है। यहां आपको FNG एक्सप्रेसवे और NH-24 से आसान से दूसरे जगहों के लिए कनेक्टिविटनी मिलेगी। यहां मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, रेस्टोरेंट सहित और भी कई बेतरीन सुविधाएं माजूद हैं।
Credit: istock
Magicbrick.com के अनुसार ग्रेटर नोएडा में रहने के लिए यह बेहतर इलाके हैं, जहां सभी बेहतर सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही इन जगहों से आसानी से दूसरे शहरों के कनेक्टिविट मिलती हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More