अमृतसर के तीन सबसे पॉश इलाके, धनवानों की है पहली पसंद

Pooja Kumari

Sep 29, 2024

अमृतसर पंजाब के सबसे बड़े शहरों में से एक है।

Credit: Twitter/istock

अमृतसर को गोल्डन सिटी भी कहा जाता है।

Credit: Twitter/istock

इस शहर में सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों मेंसे एक हरिमंदिर साहिब है।

Credit: Twitter/istock

हरिमंदिर साहिब को स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Twitter/istock

गोल्डन टेंपल को अमृतसर का दिल माना जाता है।

Credit: Twitter/istock

आइए जानते हैं कि अमृतसर के सबसे अमीर इलाके कौन से हैं?

Credit: Twitter/istock

​शुभम एन्क्लेव​

अमृतसर के खानकोट के पूर्वी छोर पर स्थित शुभम एन्क्लेव शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। यह इलाका भीड़भाड़ से ही दूर है। इस इलाके की अमृतसर के केंद्र और आसपास के इलाके से अच्छी कनेक्टिविटी है। इस इलाके में किफायती अपार्टमेंट से लेकर आलीशान विला मौजूद हैं। यहां पर कई शैक्षणिक और स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, साथ ही इस इलाके में कई पार्क और मनोरंजन क्षेत्र भी हैं।

Credit: Twitter/istock

​राम तीरथ रोड​

यह इलाका शहर के बाकी हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां से अमृतसर-बाईपास रोड और अमृतसर-बटाला रोड से शहर के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंचा जा सकता है। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस इलाके में ट्रिलियम मॉल, अमृतसर सेंट्रल मॉल, रेस्तरां समेत शॉपिंग और मनोरंजन के कई विकल्प है। साथ ही कई शैक्षणिक संस्थान और मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भी हैं।

Credit: Twitter/istock

​वल्लाह​

यह अमृतसर का तेजी से विकसित होने वाला इलाका है। यह इलाका हरे-भरे वातावरण और विशाल आवासीय संपत्तियों के लिए जाना जाता है। यह इलाका शहर के शोर शराबे से दूर एक शांतिपूर्ण वातावरण देता है। लेकिन यह शहर के अन्य हिस्सों से संड़क के माध्यम से अछ्ची तरह जुड़ा है। खास बात यह है कि स्वर्ण भी यहां से काफी करीब है। साथ ही अमृतसर रेलवे स्टेशन भी यहां से कुछ ही दूरी पर है।

Credit: Twitter/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: झारखंड के 3 सबसे बड़े मॉल कौन से हैं, जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें