Sep 29, 2024
Credit: Twitter/istock
Credit: Twitter/istock
Credit: Twitter/istock
Credit: Twitter/istock
Credit: Twitter/istock
Credit: Twitter/istock
अमृतसर के खानकोट के पूर्वी छोर पर स्थित शुभम एन्क्लेव शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। यह इलाका भीड़भाड़ से ही दूर है। इस इलाके की अमृतसर के केंद्र और आसपास के इलाके से अच्छी कनेक्टिविटी है। इस इलाके में किफायती अपार्टमेंट से लेकर आलीशान विला मौजूद हैं। यहां पर कई शैक्षणिक और स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, साथ ही इस इलाके में कई पार्क और मनोरंजन क्षेत्र भी हैं।
Credit: Twitter/istock
यह इलाका शहर के बाकी हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहां से अमृतसर-बाईपास रोड और अमृतसर-बटाला रोड से शहर के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंचा जा सकता है। अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस इलाके में ट्रिलियम मॉल, अमृतसर सेंट्रल मॉल, रेस्तरां समेत शॉपिंग और मनोरंजन के कई विकल्प है। साथ ही कई शैक्षणिक संस्थान और मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भी हैं।
Credit: Twitter/istock
यह अमृतसर का तेजी से विकसित होने वाला इलाका है। यह इलाका हरे-भरे वातावरण और विशाल आवासीय संपत्तियों के लिए जाना जाता है। यह इलाका शहर के शोर शराबे से दूर एक शांतिपूर्ण वातावरण देता है। लेकिन यह शहर के अन्य हिस्सों से संड़क के माध्यम से अछ्ची तरह जुड़ा है। खास बात यह है कि स्वर्ण भी यहां से काफी करीब है। साथ ही अमृतसर रेलवे स्टेशन भी यहां से कुछ ही दूरी पर है।
Credit: Twitter/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स