Sep 16, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
चेन्नई के दक्षिण में स्थित अड्यार सबसे बड़े और अमीर शहरों में शामिल है। अड्यार गांधीनगर शॉपिंग सेंटर यहां का फेमस मार्केट है। यहां स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक और शॉपिंग सेंटर बने हुए हैं। यही पर आईआईटी, मद्रास और अन्ना विश्वविद्यालय भी है।
Credit: istock
चेन्नई का नुंगमबक्कम पश्चिम में स्थित है, जो चेन्नई के सबसे पुराने इलाकों में से एक है। इस्पहानी सेंटर और बर्गमो मॉल यहां के फेमस शॉपिंग सेंटर हैं। यह इलाका युरोप की पुरानी संस्कृति को दर्शाता है।
Credit: istock
मायलापुर चेन्नई के मध्य में स्थित है, जो सबसे विकसित शहरों में से एक है। एजी, डीएमएस, तेनाम्पेट, एलआईसी और थाउजेंड लाइट मेट्रो स्टेशन सिर्फ 10 मिटन की दूरी पर हैं। यहां कई सारे शॉपिंग मॉल में डीआर शॉपिंग मॉल, एस मॉल, सेंचुरी मॉल, प्लाजा मॉल, चॉल मॉल और एक्सप्रेस एवेन्यू शामिल हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More