Nov 19, 2023
भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिसमें गांवों की कुल संख्या 6,28,221 है।
Credit: social-media
हर एक राज्य और उसमे बसने वाले गांव की अपनी एक खासियत होती है।
Credit: social-media
6,28,221 से अधिक गांवों में एक ऐसा गांव है, जहां भारत में सबसे पहले सूर्य उगता है।
Credit: social-media
भारत के अरुणाचल प्रदेश में स्थित है ये अनोखा गांव।
Credit: social-media
दिल्ली से लेकर मुंबई तक जब देश के अधिकांश भागों में अंधेरा होता है, उस दौरान इस गांव में सूर्य की पहली किरण पड़ती है।
Credit: social-media
अरुणाचल प्रदेश के इस गांव में 3 बजे सूर्य की पहली किरण पड़त है और जब यहां शाम के 4 बजते हैं तब इस गांव में रात हो जाती है।
Credit: social-media
अरुणाचल प्रदेश के इस गांव का नाम डोंग गांव है। भारत का सबसे पहला सूर्य यहीं उगता है।
Credit: social-media
डोंग गांव 1240 मीटर की ऊंचाई पर लोहित नदी और सती नदी के जंक्शन पर बसा हुआ है।
Credit: social-media
अरुणाचल प्रदेश के इन क्षेत्रों में घूमने के लिए आपको परमिट की आवश्यकता है। इस परमिट को इनर लाइन परमिट कहा जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More