Oct 1, 2023
क्या आप जानते हैं महादेव की नगरी काशी के अलावा भी है कोई दूसरी काशी?
Credit: social-media
यहां गंगा के तटीय गांव में कदम-कदम पर शिवालय हैं। इस जगह को मंदिरों का गांव भी कहा जाता है।
Credit: social-media
यहां खुद मीरा ने एक मंदिर में गिरधर गोपाल की मूर्ति स्थापित की थी। इस मंदिर में आज भी आस्था रसधारा प्रवाहित करती है।
Credit: social-media
यहां स्थित मंदिरों की नक्काशी प्राचीन समय की भव्यता का दर्शन कराती हैं।
Credit: social-media
इस गांव का इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है. यहां भृगु, दुर्वाषा ऋषि और मीरा आकर काफी समय तक ठहरे थे।
Credit: social-media
तो चलिए हम आपको बता ही देते हैं इस खूबसूरत से धार्मिक गांव का नाम।
Credit: social-media
यह गांव कोई और नहीं बल्कि यूपी के फतेहपुर जिले का शिवराजपुर गांव है।
Credit: social-media
मान्यता है कि, मीरा तीन दिन यहां ठहरी थीं और अपने गिरधर गोपाल की मूर्ति यहीं स्थापित कर बनारस चली गईं. कहते हैं गंगा नाराज होकर इस गांव से दो किमी दूर चली गईं हैं।
Credit: social-media
शिवराजपुर गांव गंगा के किनारे होने के चलते बिठूर, कन्नौज, शिवराजपुर और प्रयागराज से व्यापार होता था. लिहाजा, इसे छोटी काशी कहा जाता था।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स