यूपी का ये गांव कहलाता है छोटी काशी, रहस्यों से भरी है वजह

टाइम्स नाउ नवभारत

Oct 1, 2023

एक और है छोटी काशी

क्या आप जानते हैं महादेव की नगरी काशी के अलावा भी है कोई दूसरी काशी?

Credit: social-media

यहां है मंदिरों का गांव ​

यहां गंगा के तटीय गांव में कदम-कदम पर शिवालय हैं। इस जगह को मंदिरों का गांव भी कहा जाता है।

Credit: social-media

गिरधर गोपाल को लेकर पहुंचीं थीं मीरा

यहां खुद मीरा ने एक मंदिर में गिरधर गोपाल की मूर्ति स्थापित की थी। इस मंदिर में आज भी आस्था रसधारा प्रवाहित करती है।

Credit: social-media

अद्भुत हैं प्राचीन मंदिर

यहां स्थित मंदिरों की नक्काशी प्राचीन समय की भव्यता का दर्शन कराती हैं।

Credit: social-media

​​5 हजार वर्ष पुराना है इतिहास​

इस गांव का इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है. यहां भृगु, दुर्वाषा ऋषि और मीरा आकर काफी समय तक ठहरे थे।

Credit: social-media

जानिए धार्मिक गांव का नाम

तो चलिए हम आपको बता ही देते हैं इस खूबसूरत से धार्मिक गांव का नाम।

Credit: social-media

शिवराजपुर गांव को कहते हैं छोटी काशी

यह गांव कोई और नहीं बल्कि यूपी के फतेहपुर जिले का शिवराजपुर गांव है।

Credit: social-media

शिवराजपुर में 3 दिन रुकी थीं मीरा

मान्यता है कि, मीरा तीन दिन यहां ठहरी थीं और अपने गिरधर गोपाल की मूर्ति यहीं स्थापित कर बनारस चली गईं. कहते हैं गंगा नाराज होकर इस गांव से दो किमी दूर चली गईं हैं।

Credit: social-media

इसलिए इसे कहते हैं छोटी काशी

शिवराजपुर गांव गंगा के किनारे होने के चलते बिठूर, कन्नौज, शिवराजपुर और प्रयागराज से व्यापार होता था. लिहाजा, इसे छोटी काशी कहा जाता था।

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​उत्‍तराखंड का राजकीय पुष्प है ये प्‍यारा सा फूल, देखकर दिल आ जाएगा

ऐसी और स्टोरीज देखें