Dec 17, 2023

दिल्ली की तंग गलियों में मिलती है बनारस की फेमस मिठाई, नाम सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे

Varsha Kushwaha

दिल्ली में भारत के हर राज्य/शहर का खाना आपको मिल जाएगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहर की ताजा खबरेें

कुछ का स्वाद तो इतना लाजवाब होता है कि आप ओरिजनल स्वाद को भूल जाएंगे।

Credit: Times-Now-Navbharat

वही कुछ मिठाई ऐसी है जो आपको दिल्ली की इन तंग गलियों के अलावा अब कहीं नहीं मिलेगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

ऐसी ही बनारस की एक फेमस मिठाई है, जो आपको दिल्ली की तंग गलियों में मिल जाएगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

बनारस की जिस मिठाई के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है 'पलंग तोड़ मिठाई'।

Credit: Times-Now-Navbharat

दिल्ली में ये मिठाई आपको आज भी खाने को मिल जाएगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

चांदनी चौक में स्थित मोटे लाला नाम की दुकान में आपको ये मिठाई मिल जाएगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

दुकान के मालिक बताते हैं कि दुकान की शुरुआत 95 वर्ष पहले उनके दादाजी द्वारा की गई थी।

Credit: Times-Now-Navbharat

यहां 'पलंग तोड़ मिठाई' आपको 600 रुपये प्रति किलो के भाव से मिलेगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: ​​UP का सबसे गरीब जिला कौन, कहीं आप तो नहीं रहते यहां​