​इस मंदिर के आगे मौसम विभाग भी है फेल,बता देता है सूखा पड़ेगा या होगी झमाझम बरसात​

टाइम्स नाउ नवभारत

Oct 4, 2023

​​मंदिर करता है बारिश का अलर्ट​

आप अक्सर मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट रेडियो या टेलीविजन में देखते सुनते होंगे,लेकिन हम आपको यूपी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बारिश की भविष्यवाणी करता है।

Credit: Ani

​​मंदिर करता है मौसम की भविष्यवाणी​

मौसम की भविष्यवाणी करने वाला ये मंदिर काफी अनोखा है.मान्यता है कि ये मंदिर पहले ही संकेत दे देता है कि बारिश कैसी होगी और कब होगी।

Credit: Ani

​मंदिर की उम्र का नहीं है पता​

लोग बताते हैं कि मंदिर को लेकर कई तरह की रहस्यमयी बातें हैं। मंदिर के बारे में आज तक कोई पता नहीं लगा पाया कि यह मंदिर कितना पुराना है।

Credit: Ani

​जानिए मंदिर की मान्यताएं​

तो चलिए हम आपको बताते हैं ये मंदिर कहां है और इसकी क्या मान्यताएं हैं। और आखिर क्यों आज तक उसके रहस्य को कोई क्यों नहीं जान पाया।

Credit: Ani

​​कानपुर में है रहस्यमयी मंदिर​

तो ये रहस्यमयी मंदिर यूपी के कानपुर स्‍थ‍ित बेहटा गांव में है। यहां भगवान जगन्‍नाथ का मंदि‍र अपने चमत्‍कार‍िक स्‍वरूप के ल‍िए प्रस‍िद्ध है।

Credit: Ani

​बारिश की होती है भविष्यवाणी​

यह मंदिर मानसून आने से पूर्व ही बारिश की भविष्यवाणी करता है। लोगों की आस्था इस मंदिर के साथ ऐसी जुड़ी हुई है कि लोग दर्शन करने के लिए दूर-दूर पहुंचते हैं।

Credit: Ani

​​बूंदों से लगता है बारिश का अनुमान​

लोग बताते हैं कि बारिश होने के 6-7 दिन पहले से ही मंदिर की छत से पानी की बूंदें टपकने लगती हैं। ये बूंदे जिस आकार की टपकती हैं,उसी के आधार पर बारिश भी होती है।

Credit: Ani

​​वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए रहस्य​

इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि जैसे ही बारिश शुरू होती है,मंदिर की छत अंदर से पूरी तरह सूख जाती है। पुरातत्व विभाग और वैज्ञानिक कई बार यहां आए, लेकिन इस रहस्य का पता लगाने में असफल रहे।

Credit: Ani

​​मंदिर में नहीं गिरी आकाशीय बिजली​

मंदिर के गुंबद पर एक चक्र लगा हुआ है। यही वजह है कि आज तक यहां पर आकाशीय बिजली नहीं गिरी। मंदिर में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति है, उसमें भगवान विष्णु के 24 अवतार की झलकियां हैं।

Credit: Ani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दिल्ली के कपल फ्रेंडली स्थान, टाइम स्पेंड करने के लिए बेहद खास

ऐसी और स्टोरीज देखें