मटन से भी जल्‍दी फौलाद बना देगी ये सब्‍जी, UP में होती है बंपर पैदावार

Shaswat Gupta

Oct 30, 2023

​भारत में भोजन​

मसालों का देश कहे जाने वाला भारत कला, संस्‍कृति और खान-पान में नहीं बल्कि प्रकार की सब्जियों के लिए भी प्रसिद्ध है।

Credit: Istock/Social-Media

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​अलग-अलग वैरायटी​

भारत में खाने की वैरायटी भी बहुत तरह की हैं। बहुत से प्रदेशों में कोई न कोई ऐसी सब्‍जी जरूर होती है जो वहां की पहचान बन जाती है।

Credit: Istock/Social-Media

India vs Sri Lanka Live Score

​सीजनल सब्‍जी​

हाल ही में एक सब्‍जी के बारे में काफी चर्चा हो रही है। इस सब्‍जी का स्‍वाद तो बेजोड़ है ही, लेकिन दाम और भी हाई फाई हैं।

Credit: Istock/Social-Media

​बारिश में पैदावार​

इस सीजनल सब्‍जी की एक खास बात है कि इसकी पैदावार केवल बारिश में ही होती है। बारिश में इसे जमीन से तोड़ा जाता है क्‍योंकि ये पुराने मिट्टी के टीलों के नीचे या फिर तालाब वगैरह में दबी होती है।

Credit: Istock/Social-Media

India vs Sri Lanka Live Score

​मटन से महंगी​

ये अपने आप में काफी महंगी सब्‍जी है। इसका एक किलो का भाव मटन से डेढ़ गुना ज्‍यादा है। यही वजह है कि, अधिकांश ग्राहक 100 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक ही इन्हें खरीदते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

​ऐसे उगाई होती​

फौलाद बनाने वाली ये सब्‍जी जमीन से हल्के से ऊपर सफेद रंग की दिखती है। इसके बाद जमीन से खोदकर इन्‍हें निकाला जाता है। हालांकि इसकी खुदाई बड़ी सावधानी होती है ताकि, टूटे नहीं।

Credit: Istock/Social-Media

​मालामाल हो रहे ग्रामीण​

बारिश का मौसम आते ही इस सब्‍जी की डिमांड बढ़ने लगती है। तभी से इसकी खुदाई शुरू हो जाती है और तब किसान इसे बेचते हैं और मालामाल होते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

​हजारों में कमाई​

उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा उगने वाली ये सब्‍जी किसानों को हजारों रुपये का मुनाफा कमा कर दे सकती है।

Credit: Istock/Social-Media

​ये रहा नाम​

धरती के फूल नामक इस सब्‍जी को वैज्ञानिक भाषा में टरमिटोमायसीज कहते हैं। इनका भाव एक हजार रुपये किलो तक होता है।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Quiz: कौन सा शहर कहलाता है बांसुरी की फैक्‍ट्री, बच्‍चों ने मिनटों में दे दिया जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें