ये है UP का गोवा, खु​ल्लम खुल्ला होता है इज़हार-ए इश्क़​

Pushpendra kumar

Nov 17, 2023

खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस

​यूपी में कई बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के साथ फेमस मंदिर हैं।​

Credit: Bccl

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

वीकेंड प्लान

आप इन जगहों पर आराम से परिवार, दोस्तों के साथ वीकेंड प्लान कर सकते हैं।

Credit: Bccl

पढ़ें आज की सबसे बड़ी स्टोरी

6

लेकिन, नवाबों की नगरी यानी यूपी की राजधानी लखनऊ में आपके घूमने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत जगह है।

Credit: Bccl

गोवा जैसा दृश्य

अगर आप यहां घूमने जाएंगे तो आपको गोवा जैसा व्यू मिलेगा।

Credit: Bccl

​ गोमती रिवरफ्रंट​

जी, हां लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट को गोवा जैसे सनसेट और रोमांटिक प्लेस के तौर पर माना जाता है।

Credit: Bccl

​ सनसेट प्वाइंट​

यहां गोमती नदी के पीछे समुद्र जैसा सूरज छिपता हुआ नजर आता है। यहां बेहतर सनसेट प्वाइंट है।

Credit: Bccl

​खूबसूरती लाजवाब​

यहां की खूबसूरती देखने के लिए पूरे यूपी ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं।

Credit: Bccl

​लव कपल का रोमांस​

इस पार्क का टिकट महज 10 रुपये है। यहां बड़ी संख्या में लव कपल अपना सुनहरा समय व्यतीत करते नजर आते हैं।

Credit: Bccl

​ खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार​

ज्यादातर लवर अपनी प्रेमिकाओं से खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करते देखे जाते हैं।

Credit: Bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बंगाल ही नहीं इस राज्य की भाषा भी है बंगाली, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें