Nov 8, 2023
पानी पूरी का नाम सुनकर तो सभी के मुंह में पानी आ जाता है लेकिन क्या आपने कभी 56 वैरायटी की पानी पूरी खाई है। अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे।
Credit: istock
हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे हैं, वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है। यह शहर अपने खान-पान के लिए भी बहुत जाना जाता है।
Credit: istock
यूं तो आपको लखनऊ के हर नुक्कड़ और गली में पानी पूरी के ठेले मिल जाएंगे। लेकिन इस जगह के जायके में कुछ अलग बात है। जो आपको यहां बार-बार आने को मजबूर कर देगी।
Credit: istock
लखनऊ के कपुरथला चौराहे के पास आंगन रेस्टोरेंट है जिसके सामने आपकों अरशद का पानी पूरी ठेला दिख जाएगा।
Credit: istock
अरशद यहां पिछले 8 सालों से लोगों को अपने हाथ की पानी पूरी खिला रहे है और इसके स्वाद से उनका दिल जीत रहे हैं।
Credit: istock
यहां आपको पानी पूरी की करीब 56 वैरायटी देखने को मिल जाएगी। जिनमें खट्टा मीठा, पाइनएप्पल, चॉकलेटी पानी पूरी जैसी कई वैरायटी शामिल हैं।
Credit: istock
अरशद सिर्फ बड़े लोगों का ही नहीं बल्कि बच्चों के स्वाद का भी ख्याल रखते है। यहां बच्चों के खाने के लिए चॉकलेट या कैंडी भी मिल जाएगी।
Credit: istock
अगर आपको अरशद की पानी पूरी का स्वाद चखना है तो आप यहां पर शाम साढ़े चार से रात दस बजे के बीच कभी भी आ सकते है।
Credit: istock
यहां आपको 30 रुपये में पानी पूरी की एक प्लेट मिल जाएगी। अगर आपको चॉकलेटी पानी पूरी खानी है तो ये आपको दस रुपये में एक पीस मिल जाएगी। ये पानी पूरी बच्चों को बहुत पंसद आती है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स