Nov 26, 2023
शॉपिंग के मामले दिल्ली में एक से एक बेस्ट मार्केट हैं, जहां आपको अच्छी क्वालिटी के साथ किफायती दाम में चीजे मिल जाती है।
Credit: istock
लेकिन आज हम आपको उस मार्केट के बारे में बताएंगे जो जूते-चप्पलों की शॉपिंग के लिए फेमस है।
Credit: istock
दिल्ली का ये बाजार सिर्फ एक दिन ही खुलता है।
Credit: istock
फुटवियर के शौकीन लोगों को ये बाजार बहुत पसंद आएगा।
Credit: istock
दिल्ली का ये मार्केट करोल बाग में है, जो सिर्फ सोमवार को खुलता है।
Credit: istock
यहां पर आपको फॉर्मल जूतों से लेकर सैडल्स तक सभी फुटवियर 400-500 के अंदर ही मिल जाएंगे।
Credit: istock
इस मार्केट में आपको डिजाइनर जूते-चप्पलों की ऑरिजनल कॉपी सस्ते दामों में मिल जाएगी। यह जूते बिल्कुल असली जैसे ही दिखते हैं।
Credit: istock
इस मार्केट में दुकानदार नए ग्राहकों को ज्यादा दाम बताते हैं, इसलिए अगर आपके पास बार्गेनिंग स्किल है तो आप कम पैसों में ढेर सारी शॉपिंग कर लेंगे।
Credit: istock
इस मार्केट में आने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन करोल बाग है जो ब्लू लाइन पर पड़ता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More