Nov 16, 2023
इस शहर में हर रोज होती है राष्ट्रगान, जब 52 सेकेंड के शहर के सारे जाते हैं।
Credit: Social-Media
स्वतंत्रा दिवस, गणतंत्र दिवस या स्कूलों में राष्ट्रगान के दौरान दिखने वाला नजारा इस शहर में रोज देखने को मिलता है।
Credit: Social-Media
रोज सुबह साढे़ आठ बजे लाउडस्पीकर का उपयोग कर राष्ट्रगान बजाया जाता है। राष्ट्रगान की अवाज सुन सभी लोग अपने-अपने स्थान पर खड़े हो जाते हैं।
Credit: Social-Media
देशभक्ति की मिसाल और तिरंगे को समान देने वाले इस शहर का नाम जानना सभी के लिए जरूरी है। आइए आपको बताएं...
Credit: Social-Media
पूरे देश के लिए बना देशभक्ती की मिसाल। रोज 52 सेकेंड की राष्ट्रगान का होता है सम्मान।
Credit: Social-Media
तेलंगाना के नल्लगोंडा शहर में होता है रोज राष्ट्रिय पर्व होता है। रोज 8:30 बजे यहां लोग राष्ट्रगान के लिए सावधान होकर खड़े हो जाते हैं।
Credit: Social-Media
नल्लगोंडा को जम्मिकुंता नाम की जगह से मिला था ये आईडिया। यहां हर रोज राष्ट्रगान बजाया जाता था।
Credit: Social-Media
जम्मिकुंता से प्रेरित होने के बाद जन-गण-मन उत्सव समिति ने इस कार्यक्रम की शुरुात पहलीी 23 जनवरी 2021 को की थी।
Credit: Social-Media
उत्सव समिति के लोग शहर में अलग-अलग जगह तिरंगा लेकर राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाते हैं।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More