Jan 19, 2024
300 साल से पानी में समाया है ये खास महल, आज भी लगता है बिल्कुल नया
Varsha Kushwahaभारत ढेरों प्राचीन इमारतों का घर है, जो यहां मजबूत आर्किटेक्चर को प्रदर्शित करते हैं।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरेंयहां कई इमारत/महल ऐसे है जो आज भी एक दम सही सलामत है।
Ram Mandir Live Newsलेकिन इसमें एक महल सबसे खास है। ये करीब 300 साल से जल में डूबा हुआ है।
हम बात कर रहे हैं जयपुर मानसागर झील के बीच स्थित जलमहल की।
इस महल का निर्माण जयपुर के राजा जयसिंह ने 1799 में कराया था।
ये महल 5 मंजिला का है। 4 मंजिल पानी में डूबी है और एक मंजिल आपको पानी के ऊपर दिखाई देगी।
300 साल से पानी में रहने के बाद भी आपको इस महल में जल रिसाव देखने को नहीं मिलेगा।
लेकिन यहां की खूबसूरती और नक्काशी को देख आपकी आंखें जरूर खुली की खुली रह जाएंगी।
इस अद्भुत महल को देखने हर साल लाखों लोग यहां आते हैं।
Thanks For Reading!
Next: INDIA ही नहीं 20 देशों के डाक टिकट लॉन्च, देखते ही हो जाएगी विदेश की सैर
Find out More