Nov 16, 2023
दिल्ली को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक नई दिल्ली और एक पुरानी दिल्ली।यदि आप भी है खाने के शौकीन तो पुरानी दिल्ली में एक चक्कर तो बनता है।
Credit: social-media
पुरानी दिल्ली अपने जायकों के लिए मशहूर है। यहां आप दिल्ली की कुछ बेहतरीन स्वादों से रूबरू हो सकेंगें।
Credit: social-media
इस मार्केट में आपको सबसे पुरानी हलवाई की दुकान मिलेगी, जिनके स्वाद का कोई जवाब नहीं है। देसी घी से बनी मिठाई किसे पसंद नहीं है, खासतौर पर फतेहपुरी मस्जिद की।
Credit: social-media
पुरानी दिल्ली की गलियों में मिलता है सबसे बेस्ट खाना। सालों पुरानी है यहां की दुकानें।
Credit: social-media
नई सड़क का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में पराठे वाली गली का नाम आता है। यहां आपको इतनी वैरायटी के पराठे खाने को मिलेंगे जिनके नाम आपने सोचे भी नहीं होंगे।
Credit: social-media
इस मार्केट में आपको चुर-चुर नान, छोले भटूरे और राजमा चावल के साथ बहुत की और खाने की चीजें मिलती है। इसके स्वाद के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।
Credit: social-media
दिल्ली का चांदनी चौक केवल कपड़ों की शॉपिंग के लिए मशहूर नहीं है। ये मशहूर जलेबी, रबड़ी और मिठाईयों के साथ देसी घी के छोले भठूरे लिए भी फेमस है।
Credit: social-media
देश-विदेश से पुरानी दिल्ली लोग यहां के स्वादिष्ट खाने का जायका लेने आते हैं।
Credit: social-media
न भूलने वाला खाना है खाना तो जामा मस्जिद को नहीं भूलना। यहां आपको जायकेदार बिरयानी के साथ कई तरह की नॉन वेज फूड की वैरायटी मिल जाएगी। खाने के साथ शॉपिंग का भी उठा सकते हैं लुप्फ।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More