अंग्रेजों ने बसाए भारत के ये पांच शहर, पहले नहीं था नामो निशान

Dev Chovdhary

Oct 29, 2024

अंग्रेजों ने अपने शासन के दौरान भारत में कई शहर बसाए।

Credit: Copilot-AI

इन शहरों को अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बसाए थे।

Credit: Copilot-AI

आज हम ऐसे ही अंग्रेज से बसाए पांच शहरों के बारे में बात करेंगे।

Credit: Copilot-AI

अंग्रेज के बसाए जाने से पहले ये शहर नहीं बसाए गए थे।

Credit: Copilot-AI

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को अंग्रेजों ने प्रशासनिक इकाई के तौर पर विकसित किया था।

Credit: Copilot-AI

ऊटी

तमिलनाडु में स्थित ऊटी एक हिल स्टेशन है, जिसे अंग्रेजों ने अपनी छुट्टियां बिताने के लिए बसाया था।

Credit: Copilot-AI

नैनीताल

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल को अंग्रेजी शासन में ही आधुनिक शहर बनाया गया था। यह एक हिल स्टेशन है।

Credit: Copilot-AI

मसूरी

अंग्रेजों ने मसूरी को भी बसाया है। मसूरी में कई स्कूल खोले गए। इसके साथ ही इसे हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया।

Credit: Copilot-AI

डलहौजी

डलहौजी शहर को अंग्रेज अधिकारी लॉर्ड डलहौजी ने बसाया था। उन्होंने इसे एक हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया, जो आज काफी मशहूर है।

Credit: Copilot-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंजाब का सबसे ठंडा इलाका, -4 डिग्री तक जाता है तापमान

ऐसी और स्टोरीज देखें