Jan 11, 2024
स्वच्छता के मामले में इस राज्य ने चौंकाया, टॉप 10 में 3 शहर शामिल
Pooja Kumariस्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट सामने आ गया है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरेंसाफ-सुथरे शहरों के मामले में इस बार भी इंदौर ने बाजी मारी है।
Ayodhya Latest Updateइंदौर लगातार सातवीं बार स्वच्छता में पहले पायदान पर रहा है।
लेकिन इस बार इंदौर के साथ-साथ एक और शहर नंबर वन पर आया है।
इस बार इंदौर के बाद सूरत भी स्वच्छता के मामले में नंबर 1 रैंक पर है।
इस रैंकिंग में एक राज्य ने सबको चौंका दिया है। जिसके 3 शहर इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह राज्य आंध्र प्रदेश है, जिसके 3 शहर स्वच्छता के मामले में टॉप 10 में हैं।
विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और त्रिरुपति इस लिस्ट में शामिल हैं।
टॉप 10 क्लीन सिटी में विशाखापट्टनम 4वें, विजयवाड़ा 6वें और तिरुपति 8वें पर हैं।
Thanks For Reading!
Next: लक्षद्वीप के राजकीय पशु का क्या है नाम, सुनकर भौचक्के रह जाएंगे
Find out More