Sep 30, 2023
आइए जानते हैं 9 और देशों के बारे में जो दुनिया के सबसे छोटे देश माने जाते हैं। जहां की आबादी भारत के जैसलमेर जिले की आबादी से भी कम हैं.
Credit: ANI
वेटिकन सिटी के बाद मोनैको को दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है. यह देश फ्रांस-इटली के बीच समुद्र किनारे बसा हुआ है. इसकी कुल आबादी 2016 की गणना के अनुसार लगभग 38,499 है.
Credit: ANI
नौरु प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप देश है। 2016 की जनसंख्या गणना के अनुसार इस देश की कुल आबादी करीब 13049 थी।
Credit: ANI
सैन मैरिनो यूरोप का सबसे पुराना और विश्व का पांचवा सबसे छोटा देश माना जाता है. इस देश की भाषा इटालियन है. इस देश की जनसंख्या तकरीबन 33,203 है.
Credit: ANI
तुवालु की गिनती दुनिया के चौथे सबसे छोटे देश में होती है. यह भी नौरु की तरह प्रशांत महासागर में स्थित है. इस देश की आबादी लगभग 11,097 है ।
Credit: ANI
पश्चिमी यूरोप का लिक्टनस्टीन देश दुनिया का 6वां सबसे छोटा देश है, इस देश की सीमाएं स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया से मिलती हैं. इस देश की जनसंख्या 37,666 के आस पास है.
Credit: ANI
अटलांटिक महासागर में स्थित यह देश विश्व के सबसे छोटे देशों में सातवें नंबर पर आता है. इसका क्षेत्रफल 181 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या लगभग 53,066 है.
Credit: ANI
इस देश की गिनती भले ही दुनिया के छोटे देशों में होती है, लेकिन यह देश टूरिज्म के लिहाज से दुनिया के प्रसिद्ध देशों में गिना जाता है. इस देश की कुल आबादी 4 लाख 17 हजार है.
Credit: ANI
दुनिया के 10 वे सबसे छोटे देशों में शुमार माल्टा यूरोपीय महादीप का एक विकसित देश माना जाता है. जनसंख्या के लिहाज से देखें तो इस देश की आबादी 4 लाख 37 हजार है।
Credit: ANI
ग्रेनाडा कैरिबियाई सागर के दक्षिणी किनारे पर स्थित द्वीप देश है, जो अन्य छोटे 6 द्वीपों से मिलकर बना हुआ है. मौजूदा समय में इस देश की जनसंख्या लगभग 1 लाख 25 हजार है.
Credit: ANI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स