Sep 2, 2024
Credit: social-media
Credit: social-media
Credit: social-media
Credit: social-media
बेंगलुरु का फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया यहां के सबसे बड़े मॉल में से एक है। यहां कई सारे ऑउटलेट हैं। यह मॉल 15 एकड़ में फैला हुआ है। ययहां पीवीआर, मिस्ट्री रूम, टाइमजॉन लक्स,जैसे कई एंटरटेनमेंट के ऑप्शन मौजूद हैं।
Credit: social-media
यूबी सिटी मॉल बेगंलुरु के सबसे बड़े मॉल्स में गिना जाता है। यह एक बहुमंजिला मॉल है। यहां कई सारे फैंशन ब्रांड्स, रेस्टोरेंट्स हैं और एंटरटेनमेंट के भी कई ऑप्शन हैं। यह लगभग 16 लर्ग फुट में फैला हुआ है।
Credit: social-media
बेंगलुरु के सबसे बड़े मॉल में से एक नेक्सस मॉल भी है। यह मॉल 3.5 लाख वर्ग फुट के हिसाब से डिजाइन किया गया था। इस मॉल में 11 स्क्रीन हैं। नेक्सस मॉल में हर साल 90 लाख लोग आते हैं।
Credit: social-media
बेंगलुरु का यह मॉल साल 1999 में शुरू हुआ था। इसकी खास बात है कि यहां व्हीलचेयर, बेबी केयर रूम, फैमिली टॉयलेट, वाई-फाई, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग स्टेशन, फर्स्ट एड रूम, सुरक्षा, एटीएम, बिल भुगतान मशीन, जूता मरम्मत, चाबी बनाना, लॉन्ड्री, केमिस्ट सहित जरूरत की सभी ऑप्शन मौजूत हैं। यह 1.5 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है।
Credit: social-media
ओरियन मॉल बेंगलुरु का सबसे पुराना मॉल है। यह मॉल कुल 50,000 वर्ग फुट में बना हुआ है। यहां करीब 30,000 से ज्यादा ब्रांड्स हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More