​मुंबई में समुद्र के किनारे रखे पत्‍थर कहां से आए, क्‍या है इनका नाम और काम​

Shaswat Gupta

Oct 31, 2023

​दरिया किनारे पत्‍थर​

मुंबई की तस्‍वीर, फिल्‍म या वीडियो में आपने मरीन ड्राइव और वहां के पत्‍थरों की फोटो खूब देखी होगी। लेकिन क्‍या आपने कभी इनका नाम या स्रोत के बारे में पता किया है।

Credit: Social-Media/Istock

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​परेशान कर देगा सवाल​

इस सवाल को सुनते ही किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा, हालांकि बहुत से लोगों को इसके बारे में कम ही पता होगा।

Credit: Social-Media/Istock

​जवाब भी देंगे​

अगर आपको भी इसके बारे में कोई जानकारी न हो तो परेशान मत होइए, आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

Credit: Social-Media/Istock

​ये रहा नाम​

दरअसल, समुद्र के किनारे रखे इन पत्‍थरों को टेट्रापॉड कहते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​खास मकसद​

इन पत्थरों को मरीन ड्राइव पर समुद्र किनारे के पीछे एक खास मकसद है।

Credit: Social-Media/Istock

​लहरों का नुकसान​

कई बार ऐसा होता है कि, अगर ये पत्थर समुद्र किनारे नहीं होंगे तो समुद्र की लहरों से काफी नुकसान हो सकता है।

Credit: Social-Media/Istock

​इंटरलॉक​

इन पत्‍थरों की डिजाइन इतनी खास है कि, सालों साल से ये एक दिशा में इंटरलॉक करके एक-दूसरे को रखे होंगे।

Credit: Social-Media/Istock

​फ्रांस से आए थे पत्‍थर​

कहते हैं कि, ये पत्‍थर फ्रांस से 1950 में लाए गए थे।

Credit: Social-Media/Istock

​कितना होता है वजन​

इन पत्थरों का वजन दो टन से लेकर 10 टन तक का होता है।

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Quiz: किस शहर के नाम का बनता है चटाकेदार रायता, पहेली बूझो तो जानें​

ऐसी और स्टोरीज देखें