Jul 30, 2024
भारत में कई अनोखे तरह के मेले का आयोजन होता है जैसे पुष्कर मेला, सोनपुर मेला, उर्स अजमेर शरीफ, सूरजकुंड शिल्प मेला आदि।
Credit: Twitter-istock
लेकिन क्या आपने कभी सांपों के मेले के बारे में सुना है? इस मेले में बड़ों से लेकर बच्चों तक हर किसी के हाथ में सांप दिख जाएगा।
Credit: Twitter-istock
यहां पर छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी कोबरा जैसे खतरनाक सांप के साथ खेलते हुए नजर आते हैं, इन्हें सांपों से जरा भी डर नहीं लगता।
Credit: Twitter-istock
सांपों का यह विशेष मेला बिहार के समस्तीपुर में आयोजित होता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
Credit: Twitter-istock
यह मेला समस्तीपुर के सिंघिया गांव में नागपंचमी के दिन लगता है। मेले कि किनारे बूढी गंडक नदी भी बहती है।
Credit: Twitter-istock
मेले में लोग बूढ़ी गंडक नदी में पहले डुबकी लगाते है, फिर नदी से सांप पकड़कर निकलते हैं। जिनमें कोबरा जैसे कई खतरनाक सांप शामिल होते हैं।
Credit: Twitter-istock
नदी से सांपों को निकालकर पास के मंदिर लाकर चढ़ाया जाता है और मन्नत मांगते हैं।
Credit: Twitter-istock
ऐसी मान्यता है कि मेले में एक मंदिर है, जहां लोग खुद से पकड़े सांप को चढ़ाते हैं, जिससे उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
Credit: Twitter-istock
यह मेला हर साल इस गांव मे लगता है। इसे सांपों का मेला कहा जाता है।
Credit: Twitter-istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स