भारत के इस गांव में लगता है सांपों का मेला

Pooja Kumari

Jul 30, 2024

अनोखे मेले

भारत में कई अनोखे तरह के मेले का आयोजन होता है जैसे पुष्कर मेला, सोनपुर मेला, उर्स अजमेर शरीफ, सूरजकुंड शिल्प मेला आदि।

Credit: Twitter-istock

सांपों का मेला

लेकिन क्या आपने कभी सांपों के मेले के बारे में सुना है? इस मेले में बड़ों से लेकर बच्चों तक हर किसी के हाथ में सांप दिख जाएगा।

Credit: Twitter-istock

यहां पढ़ें रोचक खबरें

लोगों के हाथों में सांप

यहां पर छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी कोबरा जैसे खतरनाक सांप के साथ खेलते हुए नजर आते हैं, इन्हें सांपों से जरा भी डर नहीं लगता।

Credit: Twitter-istock

समस्तीपुर

सांपों का यह विशेष मेला बिहार के समस्तीपुर में आयोजित होता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

Credit: Twitter-istock

नागपंचमी पर लगता है मेला

यह मेला समस्तीपुर के सिंघिया गांव में नागपंचमी के दिन लगता है। मेले कि किनारे बूढी गंडक नदी भी बहती है।

Credit: Twitter-istock

नदी से पकड़ते हैं सांप

मेले में लोग बूढ़ी गंडक नदी में पहले डुबकी लगाते है, फिर नदी से सांप पकड़कर निकलते हैं। जिनमें कोबरा जैसे कई खतरनाक सांप शामिल होते हैं।

Credit: Twitter-istock

मंदिर में चढ़ाते हैं सांप

नदी से सांपों को निकालकर पास के मंदिर लाकर चढ़ाया जाता है और मन्नत मांगते हैं।

Credit: Twitter-istock

मेले को लेकर मान्यता

ऐसी मान्यता है कि मेले में एक मंदिर है, जहां लोग खुद से पकड़े सांप को चढ़ाते हैं, जिससे उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

Credit: Twitter-istock

हर साल लगता है मेला

यह मेला हर साल इस गांव मे लगता है। इसे सांपों का मेला कहा जाता है।

Credit: Twitter-istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है आगरा का पुराना नाम? जान लीजिए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें