Sep 12, 2024

दिल्ली के वो 6 रेलवे स्टेशन, जिनके आपने नाम भी नहीं सुने होंगे​

Varsha Kushwaha

दिल्ली में 40 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं।

Credit: iStock

लेकिन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रहते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

यूपी वेदर न्यूज

इनके अलावा बाकी रेलवे स्टेशनों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

आइए आपको दिल्ली के 6 रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएं, जिनके आपने नाम नहीं सुने होंगे-

Credit: iStock/Social-Media

सेवा नगर रेलवे स्टेशन

​ये रेलवे स्टेशन लोधी कॉलोनी में स्थित है। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास पड़ता है।​

Credit: iStock/Social-Media

दया बस्ती रेलवे स्टेशन

​दया बस्ती रेलवे स्टेशन साउथ दिल्ली में स्थित है। इसका सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन इंदरलोक है।​

Credit: iStock/Social-Media

घेवरा रेलवे स्टेशन

​वेस्ट दिल्ली में स्थित घेरवा रेलवे स्टेशन उन स्टेशनों में से हैं, जिसका बारे में कई लोगों को नहीं मालूम। ये स्टेशन मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो स्टेशन के पास पड़ता है।​

Credit: iStock/Social-Media

कीर्ति नगर रेलवे स्टेशन

​कीर्ति नगर रेलवे स्टेशन पश्चिमी दिल्ली में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन में केवल 4 प्लेटफॉर्म है। ​

Credit: iStock/Social-Media

होलंबी कलां रेलवे स्टेशन

​दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर स्थित होलंबी कलां रेलवे स्टेशन में केवल 2 प्लेटफॉर्म है। ​

Credit: iStock/Social-Media

​बिजवासन रेलवे स्टेशन ​

दक्षिणी दिल्ली में स्थित बिजवासन रेलवे स्टेशन आईजीआई हवाई अड्डे के करीब स्थित है। ये दिल्ली-जयपुर लाइन पर है।

Credit: iStock/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: देशी घी के लिए फेमस है भारत का ये जिला, जानें क्या है वजह