Nov 9, 2024

गाजियाबाद के 6 सबसे अमीर इलाके, जहां हर कोई बसना चाहता है

Varsha Kushwaha

यूपी के प्रमुख शहरों में से एक है गाजियाबाद जिला।

Credit: Social-Media

गाजियाबाद को यूपी का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

AQI News

ये शहर एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा है और एक औद्योगिक केन्द्र के रूप में जाना जाता है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजियाबाद के 6 सबसे पॉश इलाके कौन से हैं। आइए जानें

Credit: Social-Media

वैशाली

गाजियाबाद के पॉश इलाकों में सबसे पहला नाम वैशाली का आता है। इस स्थान को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है। अच्छी व्यवस्थाओं और सुविधाओं वाले इस इलाके में हर कोई बसना चाहता है।

Credit: Social-Media

इंदिरापुरम

गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाकों में इंदिरापुरम भी शामिल है। यहां आवश्यक सारी सुविधाएं उपलब्ध है। ये आवासीय इलाका रहने लायक स्थानों में अमीरों की लिस्ट में शामिल है।

Credit: Social-Media

वसुंधरा

गाजियाबाद का वसुंधरा भी पॉश इलाकों में से एक है। ये वैशाली और इंदिरापुरम के पास ही स्थित है। यहां कई आवासीय योजना है, जहां आप घर ले सकते हैं। लेकिन यहां घरों की कीमत बहुत हाई है। सुविधाओं से भरा ये इलाके में हर अमीर बसना चाहता है।

Credit: Social-Media

कौशांबी

दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित कौशांबी गाजियाबाद के पॉश इलाकों में शामिल है। बता दें कि ये इलाका शहर के अन्य की पॉश इलाकों से घिरा हुआ है। यहां घरों की कीमतें बहुत ऊंची है। लेकिन अच्छी जीवनशैली के लिए ये एक अच्छा स्थान है।​​

Credit: Social-Media

चंदर नगर

दिल्ली के करीब और पश्चिमी गाजियाबाद में स्थित चंदर नगर भी शहर का एक पॉश इलाका है। मेट्रो स्टेशन के पास होने के कारण यहां प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत अधिक है। सुविधाओं से भरे इस इलाके में अच्छी जीवनशैली के लिए हर कोई रहना चाहता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: मिनी दार्जिलिंग कहलाता है बिहार का ये शहर, जानें नाम