देश का सबसे छोटा रेलवे रूट, चंद मिनटों में पूरा होता है सफर

Pooja Kumari

Jul 4, 2024

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। इससे रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं।

Credit: Twitter-istock

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।

Credit: Twitter-istock

यहां पढ़ें रोचक खबरें

ट्रेन से कुछ सफर एक दिन में पूरे हो जाते हैं और कुछ सफर कई दिनों में पूरे होते हैं।

Credit: Twitter-istock

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे का सबसे छोटा ट्रेन रूट कहां से कहां तक है।

Credit: Twitter-istock

इस रेलवे रूट का सफर कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाता है।

Credit: Twitter-istock

भारतीय रेलवे का सबसे छोटा रूट सिर्फ 3 किमी का है।

Credit: Twitter-istock

यह रेलवे रूट महाराष्ट्र में नागपुर से अजनी के बीच है।

Credit: Twitter-istock

इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी सिर्फ 6-7 मिनट में ही पूरी हो जाती है।

Credit: Twitter-istock

इन दोनों स्टेशनों के बीच लोग यत्रा करने के लिए रिजर्वेशन भी कराते हैं।

Credit: Twitter-istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूर्व का वेनिस कहलाता है ये शहर, झीलों के लिए है फेमस

ऐसी और स्टोरीज देखें