Nov 30, 2023

15 साल पुरानी है समोसा चाट की ये दुकान, इसके स्वाद का नहीं है मुकाबला

Varsha Kushwaha

समोसा चाट किसे पसंद नहीं होता है। हर कोई इसका दीवाना है।

Credit: istock/social-media

लेकिन एक दुकान ऐसी है, जिसके 'समोसा चाट' जैसा स्वाद आपको ढूंढने से नहीं मिलेगा।

Credit: istock/social-media

पिछले 15 साल से लोग यहां का समोसा चाट डीकोड करने की कोशिश कर रहे हैं।

Credit: istock/social-media

सभी जानना चाहते हैं कि इस चाट में ऐसा क्या है जो हम इसे कॉपी नहीं कर पा रहे हैं।

Credit: istock/social-media

इस समोसा चाट के मसाले में है इसके स्वाद का असली जादू।

Credit: istock/social-media

हम बात कर रहे हैं झंझारपुर गुमटी के पास स्थित क्वालिटी स्वीट्स एंड चाट की।

Credit: istock/social-media

यहां आपको 15 रुपये में हाफ और 30 रुपये में डबल समोसा चाट मिलेगा।

Credit: istock/social-media

जो आपका पेट भरने के लिए काफी होगा।

Credit: istock/social-media

दुकानदार नंदकिशोर ने बताया चाट में पड़ने वाले छोले में वह अपना सीक्रेट मसाला यूज करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: सर्दी के कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, बर्फीली वादी में भी बचेगी ठंड