Dec 21, 2023
योग की उत्पत्ति करने वाला देश भारत ही है, लेकिन क्या आप जानते है कि किस शहर को विश्व की योग राजधानी कहा जाता है।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ होने के कारण अगर आपको यह शहर योग की राजधानी लगता है तो यह जवाब गलत है।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
उत्तराखंड के ही दूसरे फेमस शहर को यह नाम मिला है।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
ऋषिकेश को विश्व की योग राजधानी के रूप में जाना जाता है, यह शहर योग नगरी के नाम से भी फेमस है।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
तीर्थनगरी के नाम से फेमस यह शहर आदिकाल से ही ऋषि-मुनियों की योग और तप भूमि रहा है।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
कहा जाता है कि 1960 के दशक में बीटल्स ऋषिकेश में ही योग सीखने के लिए आया था, उसी समय से इसे योग नगरी कहा जाने लगा।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
ऋषिकेश में आपको गंगा किनारे हर जगह आश्रम और होटल देखने को मिल जाएंगे।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
इस शहर में सालभर गंगा तट और आश्रमों में साधु संत और तीर्थयात्री योग-साधना करते हुए दिख जाएंगे।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
ऋषिकेश पर्यटकों के बीच भी बहुत फेमस है, यहां पर आपको राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैपिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज करने को मिल जाएंगी।
Credit: Facebook/Rishikesh-Yoga-Capital-of-the-World
Thanks For Reading!
Find out More