Feb 19, 2024
भारत में कुल 797 जिले हैं, जिनकी अपनी अलग खासियत और पहचान है।
Credit: istock
इन्हीं में से एक जिला ऐसा है जो सबसे अमीर जिले के रूप में उभरा है।
Credit: istock
इस जिले में घूमने के लिए भी बहुत खूबसूरत जगह हैं, जहां दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं।
Credit: istock
इस जिले के फेमस पर्यटन स्थल इसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं।
Credit: istock
किसी जिले की आर्थिक संपत्ति को मापने में इस्तेमाल होने वाले कारकों में आमतौर पर जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय और जीवनयापन की लागत आदि शामिल हैं।
Credit: istock
भारत का सबसे अमीर जिला कोई और नहीं बल्कि जयपुर है, जो राजस्थान की राजधानी है।
Credit: istock
जयपुर सिर्फ पर्यटन या सांस्कृतिक विरासत के लिए ही नहीं बल्कि अर्ध-कीमती रत्न उद्योग के लिए भी फेमस है।
Credit: istock
जयपुर को कालीन बुनाई, ब्लॉक प्रिंटिंग जैसे पारंपरिक शिल्पों के लिए भी जाना जाता है।
Credit: istock
जयपुर में कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान भी है, जैसे राजस्थान यूनिवर्सिटी, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान आदि।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स