ये है भारत का सबसे अमीर जिला, नाम होश उड़ा देगा

Pooja Kumari

Feb 19, 2024

जिलों की संख्या

भारत में कुल 797 जिले हैं, जिनकी अपनी अलग खासियत और पहचान है।

Credit: istock

यहां पढ़ें शहर की खबरें

सबसे अमीर जिला

इन्हीं में से एक जिला ऐसा है जो सबसे अमीर जिले के रूप में उभरा है।

Credit: istock

आपके शहर का मौसम

घूमने की जगहें

इस जिले में घूमने के लिए भी बहुत खूबसूरत जगह हैं, जहां दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं।

Credit: istock

अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान

इस जिले के फेमस पर्यटन स्थल इसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं।

Credit: istock

आर्थिक संपत्ति के मापदंड

किसी जिले की आर्थिक संपत्ति को मापने में इस्तेमाल होने वाले कारकों में आमतौर पर जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय और जीवनयापन की लागत आदि शामिल हैं।

Credit: istock

जयपुर

भारत का सबसे अमीर जिला कोई और नहीं बल्कि जयपुर है, जो राजस्थान की राजधानी है।

Credit: istock

अर्ध-कीमती रत्न उद्योग

जयपुर सिर्फ पर्यटन या सांस्कृतिक विरासत के लिए ही नहीं बल्कि अर्ध-कीमती रत्न उद्योग के लिए भी फेमस है।

Credit: istock

​पारंपरिक शिल्प​

जयपुर को कालीन बुनाई, ब्लॉक प्रिंटिंग जैसे पारंपरिक शिल्पों के लिए भी जाना जाता है।

Credit: istock

यूनिवर्सिटी और कॉलेज

जयपुर में कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान भी है, जैसे राजस्थान यूनिवर्सिटी, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान आदि।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस दिन जाना चाहिए खाटू श्याम मंदिर, कौन सा दिन होता है शुभ

ऐसी और स्टोरीज देखें