Oct 27, 2023
आगरा के ताजमहल के बारे में तो सब जानते हैं। दुनिया के सात अजूबों में ताजमहल का नाम शामिल है। दुनिया के कोने-कोने से लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए आते हैं। लेकिन, क्या आपने लाल ताजमहल का नाम सुना है।
Credit: social-media
यूपी के आगरा शहर में केवल संगमरमर का सफेद ही नहीं बल्कि लाल ताजमहल भी मौजूद है।
Credit: social-media
इस लाल ताजमहल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
Credit: social-media
इस अनोखे लाल ताजमहल का निर्माण डच मूल का सिपाही कर्नल जॉन विलियम की पत्नी ने करवाया था।
Credit: social-media
उन्होंने यह ताजमहल अपने पति विलियम हैसिंग की याद में बनवाया था।
Credit: social-media
इस लाल ताजमहल को विलियम हैसिंग का मकबरा भी कहा जाता है।
Credit: social-media
21 जुलाई 1803 में जब विलियम हैसिंग की मौत हुई तो इसकी नींव रखी गई थी।
Credit: social-media
दोनों ने ताजमहल देखने के बाद यह फैसला लिया था कि जो पहले मरेगा उसकी याद में इसका निर्माण कराया जाएगा।
Credit: social-media
तो अब जब कभी आगरा जाएं तो लाल ताजमहल का दीदार जरूर करें।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More