Oct 21, 2023
नवरात्रि में भगवान श्री राम और रावण की सबसे ज्यादा चर्चा होती है। दशहरे के दिन ही प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था। आज हम आपको बताएंगे कि रावण का जन्म कहां हुआ था और वहां रावण के पुतले को क्यों नहीं जलाया जाता है।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं रावण कितना ज्ञानी, पराक्रमी था। लेकिन, क्या आप जानते हैं रावण का जन्म कहां हुआ था?
Credit: social-media
अगर इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
रावण का जन्म उत्तर प्रदेश में मौजूद ग्रेटर नोएड से करीब 15 किमी दूर बिसरख गांव में हुआ था।
Credit: social-media
इस गांव में दशहरा नहीं मनाया जाता है। दशहरा के दिन यहां के लोग मातम मनाते हैं।
Credit: social-media
दो बार इस गांव में रामलीला का आयोजन किया गया और रावण दहन भी किया गया। लेकिन, किसी ना किसी की मौत हो गई।
Credit: social-media
इस गांव में नवरात्रि के दौरान शिवलिंग पर बलि भी चढ़ती है।
Credit: social-media
यहां के लोगों रावण को उस गांव का बेटा मानते हैं और देवता भी।
Credit: social-media
लिहाजा, इस गांव में आज तक दशहरा नहीं मनता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More