Sep 18, 2023

​गुजरात में मिला ये दुर्लभ खनिज, मिल गया खजाना तो भारत की होगी बादशाहत

Amit Mandal

दुर्लभ वैनेडियम मिला

कई उद्योगों में एक अहम कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होने वाला बेहद दुर्लभ वैनेडियम गुजरात में मिला है।

Credit: Twitter/Social-Media

तलछट के नमूनों में मौजूदगी

खंभात की खाड़ी से जमा किए गए तलछट के नमूनों में यह पाया गया है, जो गुजरात में अलंग के पास अरब सागर में खुलती है।

Credit: Twitter/Social-Media

बैटरी-स्टील में इस्तेमाल

इस बेशकीमती खनिज का इस्तेमाल स्टील को मजबूत करने और बैटरी बनाने के लिए किया जाता है। यह भारत में बेहद दुर्लभ है।

Credit: Twitter/Social-Media

जीएसआई ने किया है शोध

तलछटों पर शोध करने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने सबसे पहले वैनेडियम के संभावित नए स्रोत की सूचना दी।

Credit: Twitter/Social-Media

इसका उत्पादन बेहद महंगा

प्राकृतिक रूप से अपने शुद्ध रूप में दुर्लभ रूप से पाया जाने वाला वैनेडियम 55 से अधिक विभिन्न खनिजों में मौजूद होता है, जिससे इसका उत्पादन बेहद महंगा हो जाता है।

Credit: Twitter/Social-Media

लावा के तेजी से ठंडा होने पर बनता है

खंभात की खाड़ी में यह टिटानोमैग्नेटाइट नामक खनिज में पाया गया है, जो पिघले हुए लावा के तेजी से ठंडा होने पर बनता है।

Credit: Twitter/Social-Media

एक महत्वपूर्ण कच्चा माल

वैनेडियम रक्षा और एयरोस्पेस जैसे रणनीतिक क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कच्चा माल है। टाइटेनियम और एल्यूमीनियम के वैनेडियम युक्त मिश्र धातुओं का उपयोग जेट इंजन घटकों और उच्च गति वाले एयरफ्रेम में किया जाता है।

Credit: Twitter/Social-Media

ऊर्जा भंडारण में भी इस्तेमाल

इनके अलावा, इस धातु का इस्तेमाल ऊर्जा भंडारण और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कंटोनेंट को बनाने में भी किया जाता है।

Credit: Twitter/Social-Media

रेडॉक्स फ्लो बैटरी में भी उपयोग

इसका इस्तेमाल वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी बनाने के लिए भी किया जाता है, जो बड़े पैमाने पर ऊर्जा भंडारण के लिए उपयोगी हैं।

Credit: Twitter/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुंबई के इस जगह बनता है गणपति जी का भव्य पंडाल, देश-विदेश से देखने आते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें