Jun 29, 2024
मेरठ की शान है ये चाट भंडार, यहां के छोले-कुलचे का नहीं कोई जवाब
Varsha Varshaछोले-कुल्चे और चाट आज किसे नहीं पसंद है।
खाने के शौकीन दूर-दूर तक केवल चाट का जायका लेने पहुंचते हैं।
ऐसे ही एक खास चाट भंडार के बारे में आज हम आपको बताएंगे -
ये चाट भंडार मेरठ की शान है।
हम बात कर रहे हैं मेरठ के फेमस 'रामचरण चाट भंडार' के बारे में।
इनके चाट और छोले-कुलचे के सभी लोग दीवाने हैं।
1966 में रामचरण चाट भंडार की शुरुआत ठेले पर चाट-कुलचे बेचने से हुई थी।
इनके स्पेशल छोले कुलचे की कीमत 60 रुपये प्लेट है।
रामचरण चाट भंडार की ये दुकान शिवाजी रोड, पुलिस लाइन्स, मेरठ में स्थित है।
यहां मखनी रुमाली रोटी, गुलाब जामुन और कुल्फी फालूदा का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी के नाम से मशहूर हुआ ये शहर, जानें नाम
Find out More