Jan 22, 2024

मंदिर आगमन से प्राण प्रतिष्ठा तक, दस फोटो में देखें पीएम मोदी का अलग अंदाज

Varsha Kushwaha

सरयू नदी का जल कलश में लेकर पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या राम मंदिर परिसर पहुंचे।

Credit: Times-Now-Navbharat

पीएम ने मुख्य राम मंदिर में नंगे पैर जल लेकर प्रवेश किया।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहरों की ताजा खबरें

पीएम ने मंदिर में पहुंचकर सरयू नदी के जल से भरा कलश मंदिर के पुजारी को सौंपा।

Credit: Times-Now-Navbharat

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू किया।

Credit: Times-Now-Navbharat

पीएम मोदी प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन हुए।

Credit: Times-Now-Navbharat

अनुष्ठान पूरा करने के बाद रामलला के चरणों में फूल अर्पित किये।

Credit: Times-Now-Navbharat

अनुष्ठान पूरा करने के बाद रामलला के चरणों में फूल अर्पित किये।

Credit: Times-Now-Navbharat

प्राण प्रतिष्ठान का अनुष्ठान पूरा होने के बाद पीएम ने पुजारियों दिए वस्त्र भेंट किए।

Credit: Times-Now-Navbharat

पीएम ने रामलला की परिक्रमा करने के बाद ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: भव्‍य महल में विराजे सबके 'राम'..गर्भगृह से करें सबसे पहले दर्शन