राजस्थान में 'हैलो' की जगह बोलते हैं ये शब्द, नहीं जानते होंगे जवाब

Pooja Kumari

Feb 1, 2024

अभिवादन के तौर पर अक्सर हैलो या नमस्ते शब्द का इस्तेमाल होता है।

Credit: istock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में इस शब्द की जगह कौन सा शब्द इस्तेमाल होता है।

Credit: istock

दिल्ली का मौसम

राजस्थान में अभिवादन के लिए इस्तेमाल होने वाला यह शब्द कोई नया शब्द नहीं है।

Credit: istock

पुराने समय से ही लोग किसी को अभिवादन करने लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: istock

दरअसल हम जिस शब्द की बात कर रहे हैं, वह 'खंमा घणी' है।

Credit: istock

राजस्थान में अभिवादन के तौर पर लोग 'खंमा घणी' या 'घणी खंमा' बोलते है।

Credit: istock

जिन टीवी सीरियल में राजस्थान को दिखाते हैं, उनमें भी इसका इस्तेमाल दिखाया जाता है।

Credit: istock

उदाहरण के तौर पर फेमस सीरियल बालिका वधु में भी आपने खंमा घणी बहुत बार सुना होगा।

Credit: istock

​खंमा घणी का मतलब​

खंमा घणी में खंमा का मलतब 'क्षमा' और घणी का 'बहुत सारा' होता है, यानी खंमा घणी शब्द सिर्फ नमस्ते ही नहीं बल्कि आदर सत्कार दिखाने का भी एक तरीका है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना बिजली के भी अंधेरे में चमकते हैं ये बीच, इन शहरों में जाकर ले अद्भुत नजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें