Aug 17, 2024
राजस्थान के इस गांव में रहता है सिर्फ एक आदमी, जानें वजह
Maahi Yashodharआपने राजस्थान के कई अजीबो-गरीब गांवों के बारे में जाना होगा।
लेकिन, क्या आप यहां के एक ऐसे गांव के बारे में जानते हैं, जहां सिर्फ एक ही आदमी रहता है?
राजस्थान के चूरू में यह गांव है, जहां एक ही आदमी रहता है।
सरकारी रिकॉर्ड में इस गांव का नाम श्यामा पांडिया के नाम से दर्ज है।
जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में मंदिर को छोड़ कोई और रहने की जगह नहीं है।
यह मंदिर 521 बीघा सरकारी जमीन बर बसा है। यह रहने वाला आदमी ज्ञानदास एक पुजारी है।
राजस्थान में इस मंदिर की काफी मान्यता है। यहां भाद्रपद मास में बड़ा मेला लगता है।
यह धाम करीब 300 फिट ऊंचे टेली पर स्थित है।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया का इकलौता गांव, जहां कभी नहीं होती बारिश
Find out More