May 24, 2024
सबसे पहले राजस्थान में दौड़ेगी Bullet Train, बन रहा हाईस्पीड ट्रैक
Maahi Yashodharराजस्थान में देश का सबसे पहला हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है।
यह पूरे देश का एकलौता हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक होगा, जहां ट्रेनों की स्पीड चेक होगी।
अब नमो भारत का सफर आसानइस ट्रैक पर भविष्य में आने वाले सभी हाई स्पीड ट्रेनों को टेस्ट किया जाएगा।
राजस्थान के इस ट्रैक पर ट्रेनों को अधिकतम 220km की स्पीड से दौड़ाया जाएगा।
इसे जोधपुर के सांभर में बनाया जा रहा है। यह ट्रैक दूसरे रेलवे ट्रैन से एकदम अलग है।
इसे पहसे सीधा, फिर ब्रिज और फिर घुमावदार तरीके से बनाया जा रहा है।
जोधपुर में यहां सभी तेज गति से चलने वाली ट्रेनों की स्पीड टेस्ट होगी।
आने वाले दिनों में बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत तक सभी तेज गति के वाहन चलते दिखेंगे।
इस ट्रैक को 64km लंबा बनाया जा रहा है, ताकि यहां ट्रेनों का टेस्ट हो सके।
राजस्थान का यह ट्रैक साल 2025 के दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा।
Thanks For Reading!
Next: UP के किस जिले को कहा जाता है रणभूमि का शहर? जानिए जवाब
Find out More