यहां लोगों को मिली 'छप्पर फाड़' खुशी, एक साथ 3 रेलवे लाइन को मंजूरी

Maahi Yashodhar

Mar 12, 2024

केंद्र सरकार ने राजस्थान की तीन रेलवे लाइन को मजूरी दे दी है।

Credit: iStock

यहां जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलाड़ी में ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Credit: iStock

यहां 31.27 km लंबी जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन और 152.77km ट्रैक के दोहरीकरण किया जाएगा।

Credit: iStock

जिसके लिए 1268.57 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

Credit: iStock

दोहरीकरण से इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

Credit: iStock

साथ ही रणथंभौर वन, चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

Credit: iStock

178.20km अजमेर-चंदेरिया रेलवे मार्ग, 212.8km ट्रैक के लिए 1813.28 करोड़ की स्वीकृत हुई है

Credit: iStock

​इससे भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग और चित्तौड़गढ़ के पास सीमेंट उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

Credit: iStock

278km लूनी-समदड़ी-भीलड़ी लाइन, 315.57km ट्रैक के लिए 3530.92 करोड़ की मंजूरी हुई है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनियाभर में मशहूर हैं ये 7 मारवाड़ी डिशेज, खाकर कहेंगे वाह क्या स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें