Nov 24, 2023

​सर्दी में इस हलवे को खाने के लिए इस शहर में लगती है लाइन, प्लेट चाट जाते हैं लोग​

Varsha Kushwaha

हलवे का नाम सुन मुंह में पानी आ जाएगा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कई फेमस डिशेज हैं, जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।

Credit: iStock

​सर्दियों में मन को खूब लुभाती है ​

रायपुर फेमस डिश में चीला, चाऊमीन, फास्ट फूड जैसे चटपटे खाने शामिल है लेकिन सर्दी के आते ही यहां का हलवा मन को खूब लुभाता है।

Credit: iStock

मिठे का आनंद​

मीठा किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में इस डिश को कोई कैसे ही मना कर सकता है।

Credit: iStock

​खाने के लिए लगती है लंबी लाइन​

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और राजधानी रायपुर के इस फेमस हलवे को खाने के लिए लोग कतार में लगते हैं।

Credit: iStock

​रायपुर में फेमस है ये स्वीट डिश​

रायपुर की इस फेमस स्वीट डिश का नाम सुन आपके मुंह में भी पानी आजाएगा।

Credit: iStock

​रायपुर सर्दी स्पेशल डिश​

रायपुर की सर्दी स्पेशल डिश है 'मूंग दाल का हलवा', जिसे खाने के लिए लंबी लाइन लगती है।

Credit: iStock

कहां मिलेगा फेमस मूंग दाल हलवा

रायपुर का फेमस मूंग दाल का हलवा खाने की है इच्छा तो बूढ़ातालाब से लेकर सदर बाजार जाने वाले पूरे रास्ते में आपको दुकानें मिलेंगी।

Credit: iStock

​शादियों तक में है डिमांड​

ये दुकानें यहां सबसे पुरानी है और शादियों और फंक्शन में मूंग दाल के हलवे की बुकिंग भी यहीं से की जाती है।

Credit: iStock

​हलवे की कीमत​

50 ग्राम हलवा 50 रुपये का और 100 ग्राम 100 रुपये का मिलता है। इसी से आप समझ जाएंगे की एक किलो हलवे की कीमत एक हजार रुपये है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 15 दिनों तक गायब हो गया था दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल, जानें क्या है सच्चाई?