Nov 24, 2023
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कई फेमस डिशेज हैं, जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।
Credit: iStock
रायपुर फेमस डिश में चीला, चाऊमीन, फास्ट फूड जैसे चटपटे खाने शामिल है लेकिन सर्दी के आते ही यहां का हलवा मन को खूब लुभाता है।
Credit: iStock
मीठा किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में इस डिश को कोई कैसे ही मना कर सकता है।
Credit: iStock
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और राजधानी रायपुर के इस फेमस हलवे को खाने के लिए लोग कतार में लगते हैं।
Credit: iStock
रायपुर की इस फेमस स्वीट डिश का नाम सुन आपके मुंह में भी पानी आजाएगा।
Credit: iStock
रायपुर की सर्दी स्पेशल डिश है 'मूंग दाल का हलवा', जिसे खाने के लिए लंबी लाइन लगती है।
Credit: iStock
रायपुर का फेमस मूंग दाल का हलवा खाने की है इच्छा तो बूढ़ातालाब से लेकर सदर बाजार जाने वाले पूरे रास्ते में आपको दुकानें मिलेंगी।
Credit: iStock
ये दुकानें यहां सबसे पुरानी है और शादियों और फंक्शन में मूंग दाल के हलवे की बुकिंग भी यहीं से की जाती है।
Credit: iStock
50 ग्राम हलवा 50 रुपये का और 100 ग्राम 100 रुपये का मिलता है। इसी से आप समझ जाएंगे की एक किलो हलवे की कीमत एक हजार रुपये है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More