OMG: 7 माह के बच्चे के पेट में एक और बच्चा, प्रयागराज में हुआ अजूबा

Aditya Sahu

Jul 29, 2023

प्रयागराज से सामने आया हैरान करने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

Credit: times-now-digital

चिकित्सा विज्ञान का दुर्लभ मामला

चिकित्सा विज्ञान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई है।

Credit: times-now-digital

7 माह के बच्चे के पेट में बच्चा

प्रयागराज में एक 7 माह के बच्चे के पेट में बच्चे का अनोखा मामला सामने आया है।

Credit: times-now-digital

See New Ayodhya

डॉक्टर्स भी हैरान

बच्चे के पेट में बच्चे का मामला सामने आने के बाद डॉक्टर्स भी हैरान रह गए हैं।

Credit: times-now-digital

6 माह के बच्चे का भ्रूण

सात माह के बच्चे के पेट में 6 माह के बच्चे का भ्रूण पल रहा था।

Credit: times-now-digital

ऑपरेशन कर निकाला बाहर

डॉक्टरों ने बच्चे का सफल ऑपरेशन कर 6 माह के बच्चे का भ्रूण बाहर निकाल दिया है।

Credit: times-now-digital

बच्चे का लगातार फूल रहा था पेट

दरअसल, 7 माह के बच्चे का लगातार पेट फूल रहा था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

Credit: times-now-digital

प्रतापगढ़ से प्रयागराज ले गए परिजन

इसके बाद परिजन बच्चे को प्रयागराज के सरोजनी नायडू चिल्ड्रेन अस्पताल लेकर गए।

Credit: times-now-digital

की गई बच्चे की सर्जरी

इसके बाद डॉक्टरों ने 7 माह के बच्चे की सर्जरी की और भ्रूण को निकाल दिया।

Credit: times-now-digital

पूरी तरह स्वस्थ है बच्चा

बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। बच्चे के पेट से मेल भ्रूण निकला है।

Credit: times-now-digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कौन सा शहर है City Of Blood, श्रीकृष्‍ण से जुड़ा है इतिहास, बताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें