​​बैंगलोर में बाथरूम के बराबर कमरे का किराया इतना, जानकर गुस्से से हो जाएंगे लाल​

Pushpendra kumar

Oct 12, 2023

बेंगलुरू में किराए का कमरा

दरअसल, एक शख्स ऑनलाइन किराए पर कमरा खोज रहा था। तभी एक ऐप पर गया तो उसे 1RK कमरा दिखा।

Credit: Social-Media

आज की ताजा खबरें

बाथरूम के साइज का कमरा

जी हां, बेंगलुरू में 12 हजार में बेच बाथरूम के साइज़ का 1Rk कमरा बेच रहे है। जिसे देख आप भी माथा पीट लेंगे।

Credit: Social-Media

छोटे से कमरे की कीमत

जब शख्स ने कमरे का किराया और डिपॉजिट राशि देखी तो उसके होश उड़ गए।

Credit: Social-Media

रेडिट पर पोस्ट

ऐसे में शख्स ने Nobroker के कमरे वाले विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लेकर और रेडिट ऐप पर पोस्ट कर दिया।

Credit: Social-Media

​छोटा कमरा बना चर्चा ​​​

यह कमरा मजह कुछ ही फीट का है। हर महीने का किराया 12 हजार। सोशल मीडिया पर ये छोटा सा कमरा चर्चा में है।

Credit: Social-Media

​​कमरे में दीवारें​

कमरे में दीवारें ज्यादा और खाली जगह एक किचन के बराबर भी नहीं। इस कमरे की 50 हजार डिपॉजिट भी भरना होगा।

Credit: Social-Media

​बंदा गुस्से से लाल​

बंदे ने गुस्सा में कैप्शन में लिखा इस बेडरूम के लिए 12 हजार 'कोई गधा होगा', जो इसके लिए इतनी रकम देगा।

Credit: Social-Media

यूजर्स के मजेदार कमेंट

अब तस्वीर पर यूजर्स के गजब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा - ये टॉयलेट है जिसे बेडरूम बना दिया गया।

Credit: Social-Media

कमेंट पढ़ आएगी हंसी

दूसरे ने लिखा-इसने इतने स्विच क्यों दे रखे हैं? मेरे घर में दो कमरों को मिलाकर भी इतने स्विच नहीं हैं!

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किस शहर में जलाए गए थे पांडव, इस रहस्‍यमयी जगह की जानें सच्‍चाई​

ऐसी और स्टोरीज देखें