Oct 12, 2023
दरअसल, एक शख्स ऑनलाइन किराए पर कमरा खोज रहा था। तभी एक ऐप पर गया तो उसे 1RK कमरा दिखा।
Credit: Social-Media
जी हां, बेंगलुरू में 12 हजार में बेच बाथरूम के साइज़ का 1Rk कमरा बेच रहे है। जिसे देख आप भी माथा पीट लेंगे।
Credit: Social-Media
जब शख्स ने कमरे का किराया और डिपॉजिट राशि देखी तो उसके होश उड़ गए।
Credit: Social-Media
ऐसे में शख्स ने Nobroker के कमरे वाले विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लेकर और रेडिट ऐप पर पोस्ट कर दिया।
Credit: Social-Media
यह कमरा मजह कुछ ही फीट का है। हर महीने का किराया 12 हजार। सोशल मीडिया पर ये छोटा सा कमरा चर्चा में है।
Credit: Social-Media
कमरे में दीवारें ज्यादा और खाली जगह एक किचन के बराबर भी नहीं। इस कमरे की 50 हजार डिपॉजिट भी भरना होगा।
Credit: Social-Media
बंदे ने गुस्सा में कैप्शन में लिखा इस बेडरूम के लिए 12 हजार 'कोई गधा होगा', जो इसके लिए इतनी रकम देगा।
Credit: Social-Media
अब तस्वीर पर यूजर्स के गजब कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा - ये टॉयलेट है जिसे बेडरूम बना दिया गया।
Credit: Social-Media
दूसरे ने लिखा-इसने इतने स्विच क्यों दे रखे हैं? मेरे घर में दो कमरों को मिलाकर भी इतने स्विच नहीं हैं!
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स