Jun 19, 2024

भीषण गर्मी से हैं परेशान तो पटना वाटर फॉल के नीचे मिलेगी ठंडी सांस

Digpal Singh

स्वयं को करें तरोताजा

इन दिनों शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू से हर कोई परेशान है ऐसे में झरने के नीचे ठंडी-ठंडी बूंदों का एहसास ही तन-बदन को तरोताजा कर देता है।

Credit: Twitter

पटना में झरना

पटना का यह झरना आपको न सिर्फ गर्मी से राहत देगा, बल्कि आपको तरोताजा भी कर देगा।

Credit: Twitter

कहां पर है झरना

पटना फॉल ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर पटना गांव के नीचे है। ऋषिकेश से दो घंटे का समय निकालकर आप इसका लुत्फ ले सकते हैं।

Credit: Twitter

ऋषिकेश से कितनी दूर

पटना फॉल ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला से सिर्फ 7 किमी की दूरी पर है। यह राजाजी नेशनल पार्क का हिस्सा है।

Credit: Twitter

पौड़ी में है पटना गांव

जिस पटना गांव के नाम पर इस वाटर फॉल का नाम पटना फॉल पड़ा है वह गांव पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में है।

Credit: Twitter

कैसे जाएं पटना फॉल

पटना फॉल जाने के लिए आपको नीलकंठ रोड पर जाना होगा और गरुड़ चट्टी से वाटर फॉल से सिर्फ 3 किमी आगे है यह खूबसूरत झरना

Credit: Twitter

ट्रैकिंग भी करनी होगी

पटना वाटर फॉल का लुत्फ लेने के लिए आपको सड़क से ऊपर को करीब डेढ़ किमी की ट्रैकिंग करनी पड़ेगी। ऊबर-खाबड़ रास्तों से होते हुए यहां पहुंचें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: हरियाणा में कितने जिले हैं? नहीं पता होगा जवाब