Jun 19, 2024
इन दिनों शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू से हर कोई परेशान है ऐसे में झरने के नीचे ठंडी-ठंडी बूंदों का एहसास ही तन-बदन को तरोताजा कर देता है।
Credit: Twitter
पटना का यह झरना आपको न सिर्फ गर्मी से राहत देगा, बल्कि आपको तरोताजा भी कर देगा।
Credit: Twitter
पटना फॉल ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर पटना गांव के नीचे है। ऋषिकेश से दो घंटे का समय निकालकर आप इसका लुत्फ ले सकते हैं।
Credit: Twitter
पटना फॉल ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला से सिर्फ 7 किमी की दूरी पर है। यह राजाजी नेशनल पार्क का हिस्सा है।
Credit: Twitter
जिस पटना गांव के नाम पर इस वाटर फॉल का नाम पटना फॉल पड़ा है वह गांव पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में है।
Credit: Twitter
पटना फॉल जाने के लिए आपको नीलकंठ रोड पर जाना होगा और गरुड़ चट्टी से वाटर फॉल से सिर्फ 3 किमी आगे है यह खूबसूरत झरना
Credit: Twitter
पटना वाटर फॉल का लुत्फ लेने के लिए आपको सड़क से ऊपर को करीब डेढ़ किमी की ट्रैकिंग करनी पड़ेगी। ऊबर-खाबड़ रास्तों से होते हुए यहां पहुंचें।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More