ये हैं पटना के बेस्ट वाटर पार्क, मिलेगा दिल्ली जैसा मजा

Dev Chovdhary

Jun 15, 2024

इन गर्मियों में आप वाटर पार्क जाने का तो जरूर सोचें होंगे।

Credit: iStock

अपने आस पास के वाटर पार्क के बारे में एक्सप्लोर भी किए होंगे।

Credit: iStock

हम आपको पटना के सबसे बेस्ट वाटर पार्क के बारे में बताते हैं।

Credit: iStock

पटना के इन वाटर पार्क में आप गर्मी के हीट को बीट कर सकते हैं।

Credit: iStock

इसके साथ ही यहां पर आपको दिल्ली जैसा मजा मिलेगा।

Credit: iStock

चलिए, जानते हैं पटना के सबसे बढ़िया वाटर पार्क के बारे में।

Credit: iStock

छपाक वाटर पार्क

छपाक वाटर पार्क पटना-बख्तियारपुर रोड (एनएच-30) सुकुलपुर गांव के पास स्थित है। यहां पर आप बेहतरीन अनुभव का आनंद ले सकते हैं। यहां का टिकट चार्ज 700 रुपये प्रति व्यक्ति है।

Credit: iStock

हंगामा वर्ल्ड

हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क मौज मस्ती के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। यहां आपको स्लाइड रेन, डांस फ्लोर, वेब जोन, वॉटर फॉल डांस, पूल जैसे गेम मिल जाएंगे। यह दानापुर बिहटा रोड पर स्थित है और टिकट चार्ज 400 रुपये है।

Credit: iStock

फंटासिया वाटर पार्क

पटना के परसा बाजार संपतचक मेन रोड पर स्थित फंटासिया वाटर पार्क काफी सस्ता है। यहां टिकट चार्ज सिर्फ 350 रुपये हैं और इतने कम पैसे में काफी मौज मस्ती कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में बना था भारत का पहला रेलवे स्टेशन, जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें