Apr 23, 2024

देहरादून की सबसे सस्ती मार्केट, शॉपिंग के लिए सबकी पहली पसंद

Varsha Kushwaha

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। ये अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

Credit: iStock/Social-Media

लेकिन आज देहरादून की खूबसूरती के बारे में नहीं, यहां की मार्केट के बारे में बात करेंगे।

Credit: iStock/Social-Media

पढ़ें रोचक स्टोरी

वैसे तो देहरादून में कई मार्केट है। लेकिन एक मार्केट ऐसी हैं जो लोगों की पहली पसंद है।

Credit: iStock/Social-Media

इस बाजार में आपको ट्रेंड के अनुसार लेटेस्ट कपड़े और अन्य चीजें मिल जाएगी।

Credit: iStock/Social-Media

अन्य बाजारों की तुलना में यहां हर सामान का दाम सबसे कम मिलेगा।

Credit: iStock/Social-Media

इस मार्केट को देहरादून का मुख्य शॉपिंग हब माना जाता है।

Credit: iStock/Social-Media

हम बात कर रहे हैं देहरादून के पलटन बाजार की।

Credit: iStock/Social-Media

पलटन बाजार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।

Credit: iStock/Social-Media

ये मार्केट लोगों की पहली पसंद है और यही कारण है कि यहां अक्सर भीड़ लगी रहती है।

Credit: iStock/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: हाजीपुर का पुराना नाम क्या था, आज जान लीजिए