​भारत में है दुनिया का इकलौता स्थान, जहां होता है पांच नदियों का संगम​

Pooja Kumari

Oct 3, 2023

​प्रकृति का उपहार​

प्रकृति का दिया अनोखे उपहार पांच नदियों का संगम सिर्फ भारत में ही देखने को मिलता है।

Credit: Social-Media

​पांच नदियों का मिलन- पचनद​

पांच नदियों के इस अद्भुत संगम को पचनद के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

​इटावा-जालौन सीमा पर पचनद​

यह संगम उत्तर प्रदेश के जिले इटावा और जालौन के बीच में पड़ता है।

Credit: Social-Media

​महा तीर्थराज नाम से प्रसिद्ध​

दुनिया में इकलौते पांच नदियों के इस संगम को महा तीर्थराज भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​इन नदियों का होता है संगम​

पचनद में यमुना, चंबल, सिंध, कुंवारी और पहुज नदियों का संगम होता है।

Credit: Social-Media

​स्नान के लिए आते है श्रद्धालु​

इस महा तीर्थराज में हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए आती है।

Credit: Social-Media

तट का खूबसूरत नजारा

सूरज निकलते और ढलते समय नदियों के तट का नजारा बहुत सुंदर दिखता है।

Credit: Social-Media

​महाभारत काल की कहानियां​

ऐसा कहा जाता है कि इसी स्थान पर महाभारत काल में भीम ने बकासुर का वध किया था।

Credit: Social-Media

​सिद्ध संत मुचकुंद महाराज​

पचनद पर ही तुलसीदास के समकालीन संत मुचकुंद महाराज यानी बाबा साहब का मंदिर है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​'काले चावल की खान' है यूपी का ये शहर, कृषि उत्‍पादों के लिए है मशहूर​

ऐसी और स्टोरीज देखें