Feb 11, 2024
कोयले के उत्पादन में देश का ये राज्य है सबसे आगे, जाने दूसरे नंबर पर कौन
Varsha Varshaकोयला ऊर्जा का एक बहुत बड़ा स्रोत है।
यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें हर साल भारत की कोयला खदानों से लाखों टन कोयला निकाला जाता है
वर्ष 2023 में भारत में 893.08 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया था।
लेकिन क्या आप जानते हैं देश के किस राज्य से सबसे अधिक कोयला निकाला जाता है।
इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। क्या आपको इसका जवाब मालूम है?
आइए आपको पहले और दूसरे स्थान पर सबसे अधिक कोयला निकालने वाले राज्यों के नाम बताएं...
देश के कुल उत्पादन का करीब 24.5 फीसदी कोयला ओडिशा राज्य से निकाला जाता है।
वहीं दूसरे स्थान पर 20.7 फीसदी कोयले छत्तीसगढ़ राज्य से निकाला जाता है।
इन दोनों राज्यों को मिलाकर कुल उत्पादन का 45.2 फीसदी कोयला आता है।
Thanks For Reading!
Next: भारत की इस रेल में कर सकते बिना टिकट यात्रा, इस जगह चलती है ट्रेन
Find out More