Nov 24, 2023
आपने अक्सर मायानगरी मुंबई की मरीन ड्राइव का जिक्र सुना होगा। मरीन ड्राइव का मतलब है कई किलोमीटर की लंबी सी एक सड़क, जहां बैठने के लिए बेंच लगी होती है।
Credit: Istock
आप वहां, खुले आसमान के नीचे अपने दोस्तों के साथ गप्पे, मौज मस्ती और स्टॉल फूड का आनंद ले सकते हैं। घूमने-फिरने और फुरसत के पल बिताने के लिए अक्सर लोग यहां पहुंचते हैं।
Credit: Istock
लेकिन, क्या आपको ये पता है कि मुंबई के अलावा किसी दूसरे शहर में भी मरीन ड्राइव है।
Credit: Istock
शायद नहीं, खैर कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि ये खूबसूरत जगह और किस शहर में है।
Credit: Istock
तो ये खूबसूरत जगह बिहार के पटना शहर में भी है। जी हां, पटना मरीन ड्राइव या लोकनायक गंगा पथ दीघा से दीदारगंज को जोड़ने वाला एक कॉरिडोर है।
Credit: Istock
पटना का खूबसूरत मरीन ड्राइव बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आने वाले लोग फोटो खिंचवाना नहीं भूलते हैं। चारो तरफ प्रेमी जोड़ों के अलावा लोग मोबाइल कैमरों में तस्वीरें कैद करते नजर आते हैं।
Credit: Istock
पटना के मरीन ड्राइव में आप परिवार के साथ यहां ठंठी कूल हवाओं के बीच लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां देर रात तक लोगों का जमावड़ा रहता है।
Credit: Istock
यहां ओपन माइक के साथ डांस का ओपन फ्लोर आपकी शाम सुहानी कर देगा। यहां स्ट्रीट फूड का अड्डा है। लोग बड़ी संख्या में नाच-गानों के बीच सुहानी शाम का मजा लेते हैं।
Credit: Istock
आप यहां मिनी रेस्टोरेंट में चिकन-लिट्टी के साथ चाट, लस्सी, मॉकलेट, जूस, चाय, कॉफी समेत कई फेमस आइटम का मजा ले सकते हैं।
Credit: Istock
Thanks For Reading!
Find out More