​पनीर, छोले, राजमा और मीठा.. 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना है तो यहां आएं​

Shaswat Gupta

Oct 22, 2023

सस्‍ता और स्‍वादिष्‍ट खाना

दिल्ली और नोएडा आकर कई लोगों को यहां मिलने वाले खाने से शिकायतें रहती हैं। ऐसे में लोग अच्‍छा और लजीज़ खाना ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​99 रुपये वाली थाली​

आज हम आपको ऐसे ही एक आउटलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां का खाना खाकर लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं। खास बात तो ये है कि यहां पर मात्र 99 रुपये में अपना पेट भर सकते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

​मेन्‍यू में क्‍या-क्या​

99 रुपये के इस प्‍लैटर में लोगों को एक पनीर की सब्जी, एक सूखी सब्जी, एक दाल, छोले, राजमा, स्टीम राइस, तवा रोटी, तीन तरह के सलाद, रायता, एक मीठा मिलता है। हालांकि दुकान की ओनर बताती हैं कि, वे जल्‍द ही नॉनवेज, चाइनीस और कॉन्टिनेंटल के साथ स्नैक्स भी शुरू करेंगी लेकिन उसके रेट अलग होंगे।

Credit: Istock/Social-Media

​सफल उद्यमी​

99 रुपये में लोगों को भरपेट खिला रहीं अंजू गिरी बिहार की रहने वाली हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्‍स को उन्‍होंने बताया कि, 2021 से वे गृहिणी किचन नाम शॉप चला रही हैं और लोगों को रोजगार दे रही हैं। उनके पति पावर सेक्टर में और बेटा आईटी में जॉब करता है।

Credit: Istock/Social-Media

​ऐसे लेतीं ऑर्डर​

अंजू कहती हैं कि, वे ऑनलाइन ऑर्डर केवल फोन पर लेती हैं और 10 लोग से लेकर मैक्सिमम 1000 लोगों तक का ऑर्डर बनाती हैं।

Credit: Istock/Social-Media

​खड़े मसालों का प्रयोग​

गृहिणी किचन के खाने को काफी साफ-सफाई से बनाती हैं। यहां के खाने में खड़े मसालों का ही प्रयोग होता है। ताकि ग्राहकों को घर जैसा खाना मिल सके।

Credit: Istock/Social-Media

​दो टिफिन से शुरुआत​

अंजू ने बताया कि, उनके बिजनेस की शुरुआत 2-4 टिफिन के ऑर्डर से हुई थी। फिर बेटी ने कारपोरेट टाइप बिजनेसी करने की सलाह दी और फिर खाना बड़ी मात्रा में बनने लगा, जिसका अच्‍छा फीडबैक मिला।

Credit: Istock/Social-Media

​फ्यूचर प्‍लान​

गृहिणी किचन की ओनर कहती हैं कि, उनकी बेटी ने ही उनको रिटेल में बफेट की तरह खिलाने का प्लान किया था। उसकी सक्‍सेस के बाद ही अब ग्राहकों की डिमांड पर वे नोएडा में दो ब्रांच खोलने जा रही हैं। जहां पर 1500 से 2000 ग्राहकों को खाना खिलाने की कैपेसिटी होगी।

Credit: Istock/Social-Media

​ये रहा एड्रेस​

अगर आप भी नोएडा में हैं और लजीज़ खाना खाना चाहते हैं तो सेक्टर-62 स्थित आई-थम टॉवर (I- Thum Tower) आ जाइए और पेटभर कर खाना खाइए।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये हैं दिल्‍ली-NCR की सबसे ऊंची इमारतें, देखकर सिर चकरा जाएगा​

ऐसी और स्टोरीज देखें