​बांग्‍लादेश से मेरठ आई थी मां काली की ये मूर्ति, पैरों से आती है पायल आवाज​

Shaswat Gupta

Oct 17, 2023

​शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन​

आज शारदीय नवरात्र का तीसरा दिन है। इस दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है। इस मौके पर हम आपको मां काली के एक खास मंदिर के बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​असली खोपड़ी​

यूपी के एक शहर में मां काली का एक खास मंदिर है। यहां प्रतिष्ठित मूर्ति की खास बात ये है कि माता के शीश पर असली मुंड (यानी की असली खोपड़ी) विराजमान है। ये मुंड सिंह, सियाल, आदमी, भेड़िए आदि के हैं।

Credit: Social-Media

​बांग्‍लादेश की मूर्ति​

दावा है कि, इस मंदिर में मौजूद मां काली की मूर्ति बांग्लादेश के ढाका से लाई गई थी। इस मूर्ति को यूपी के शहर लाने में तकबरीबन ढाई साल का समय लग गया। हालांकि ये मूर्ति मिट्टी से बनाई गई है।

Credit: Social-Media

​400 साल पुराना मंदिर​

मंदिर के बारे में दावा किया जाता है कि, ये मंदिर 400 साल पुराना है। मंदिर में मां की सेवा में एक बंगाली परिवार की दूसरी पीढ़ी करती है। हालांकि कुछ लोग इस मंदिर को 250 साल पुराना भी बताता है।

Credit: Social-Media

​भक्‍तों ने बताए चमत्‍कार​

यूपी के इस खास मंदिर में आने वाले भक्‍त मां की महिमा का बखान करते हुए कहते हैं कि, मां काली को जो भी भक्त जिस रूप में देखता हैं उसको मां वैसे ही दर्शन देती हैं।

Credit: Social-Media

​पायलों की आवाज​

मंदिर के पुजारी इस बात का दावा करते हैं कि, मंदिर के प्रांगण में रात के समय पायलों की आवाज भी सुनाई देती है।

Credit: Social-Media

​सोने पर पाबंदी​

बताते हैं कि मां काली के इस मंदिर के प्रांगण में कोई भी सो नहीं सकता है। अगर यहां कोई सोता है तो मां का विकराल रूप देख कर भाग जाता है।

Credit: Social-Media

​मूर्ति के नीचे कोठरी​

कहते हैं कि मां काली का ये मंदिर शमशान के ऊपर बना हुआ है। जिस जगह पर मां की मूर्ति है वहां असली मुंड है। वहीं, मूर्ति के नीचे के कोठरी भी है डर की वजह से उसके दरवाजे को बंद कर दिया गया है। वहां अब कोई आता जाता नहीं है।

Credit: Social-Media

​यहां है मंदिर​

माता काली का ये मंदिर उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में सदर बाजार में है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मध्‍य प्रदेश में पहली बार कब हुए थे चुनाव, किसे मिली रिकॉर्डतोड़ जीत​

ऐसी और स्टोरीज देखें