May 11, 2024
दिल्ली में यहां मिलेगी अनलिमिटेड आमरस थाली, स्वाद ऐसा कि एक बार खाएंगे बार-बार आएंगे
Varsha Kushwahaदिल्ली फूड लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
दिल्ली में आपको कई अनलिमिटेड फूड देने वाले रेस्टोरेंट मिल जाएंगे।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें लेकिन आज आपको एक खास रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जहां 20 डिश वाली आमरस थाली मिलती है।
इस स्थान पर जो भी अनलिमिटेड थाली खाने आता है उसके फोटो वाला कुशन फ्री मिलता है।
इस थाली में आपको आम रस, दाल मक्खनी, पनीर, रसभरी से लेकर सब कुछ मिलेगा।
आमरस थाली की कीमत मात्र 499 रुपये है।
इस थाली का स्वाद लेने के लिए आपको लक्ष्मी नगर जाना होगा।
अनिलिमेटेड थाली वाले इस रेस्टोरेंट का नाम सिटी हार्टज़ स्वीट्स एंड रेस्तरां है।
इसकी लोकेशन मेट्रो स्टेशन, ए-1/19,20, विकास मार्ग, ललिता पार्क, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली है।
Thanks For Reading!
Next: कैसे पड़ा सीतापुर का नाम, यहां जाने पुराना नाम और इतिहास
Find out More